देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गाँधी पार्क में चल रहे बेरोजगार संघ और छात्रों के धरने प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद पहुँचे और धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं को अपना समर्थन दिया।
वहीं इस अवसर पर रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि प्रदेश के युवा एवं बेरोजगार हजारों की संख्या में आज सड़कों पर हैं और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ना तो पारदर्शी तरीके से परीक्षा करा पाई है और ना ही भर्ती करा पाई है, वहीं दोषियों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई ना होना, सरकार की मानसिकता को दर्शाता है कि सरकार युवाओं के साथ भी इंसाफ नही कर पाई है। आज प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, क्योंकि पुष्कर सिंह धामी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा युवाओं के साथ कुठाराघात किया गया।
वहीं आप के मीडिया प्रभारी ने कहा कि अपने आप को युवा मुख्यमंत्री कहलाने वाले पुष्कर सिंह धामी के लिए आज प्रदेश के युवा ‘युवा विरोधी धामी मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं और इससे कहीं ना कहीं उनके युवा विरोधी होने की पोल भी खुलती है क्योंकि वह युवाओं के साथ इंसाफ नही कर सके हैं। पुष्कर सिंह धामी अपने आपको धाकड़ धामी कहलवाते हैं, लेकिन युवाओं के लिए बढ़-चढ़कर काम करना तो दूर, वे युवाओं के साथ खड़े भी नहीं है वहीं इतने संवेदनशील मामले पर भी वे अपने महलों से बाहर निकलने को राजी नहीं है। उधर भारतीय जनता पार्टी और पुष्कर सिंह धामी को इसका परिणाम आने वाले समय में भुगतना ही पड़ेगा और आगामी चुनाव में प्रदेश का युवा उनसे अपने साथ किये गए इन सब घोटालों और भ्रष्टाचार का बदला लेगा।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। कभी एक वोट, कभी पर्ची, तो…
कोटद्वार। " मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने…
ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…
दो लाख का लोन पाओ जिसमें 75 फीसदी होगा माफ... इस ऑफर के साथ जोर-शोर…
पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…