Smriti Irani: आज शादी के बंधन में बंधने जा रहीं स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल

Share This News

Online Desk : राजस्थान एक बार फिर हाईप्रोफाइल शादी का गवाह बनने जा रहा है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल कनाडा में रहने वाले एडवोकेट अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह शादी नागौर के खींवसर किले में होनी है, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्मृति ईरानी बुधवार को ही राजस्थान के नागौर जिले पहुंच गई थीं।

9 फरवरी यानी आज स्मृति ईरानी की लाडली शेनेल की शादी राजस्थान के नागौर जिले के 500 साल पुराने खिमसर किले में हो रही है। बेटी की शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। जहां तक शादी के शेड्यूल की बात है तो कार्यक्रम सुबह से शुरू हो चुका है। बुधवार को ही मेहंदी और हल्दी की रस्म हुई और रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट हुआ था।
तो वहीं इस से पहले स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की चूड़े की रस्म निभाई गई थी। तो वहीं अभी 4.45 बजे दूल्हा-दुल्हन वरमाला की रस्म पूरी करेंगे इसके बाद शाम 6 बजे दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होगी। और रात 8 बजे रिसेप्शन और पूल साइड डिनर आयोजित किया गया है।

बता दें कि शैनेल स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी हैं। शेनेल और अर्जुन की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी। तब खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अर्जुन भल्ला का अपने परिवार में स्वागत किया। उन्होंने तब मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब आपको एक ससुर के तौर पर क्रेजी मैन से सामना करना पड़ेगा और मुझे सास के तौर पर झेलना पड़ेगा। गौरतलब है कि अर्जुन भल्ला कनाडा में रहते हैं। वह प्रवासी भारतीय (NRI) हैं। भल्ला लीगल एक्सपर्ट हैं और कनाडा की कई बड़ी कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं। वहीं, शेनेल एडवोकेट हैं।
admin

Recent Posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…

5 days ago

सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…

3 months ago

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…

3 months ago

बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…

3 months ago