Patwari Exam: गोपेश्वर में प्रश्नपत्र के सेट की सील खुली मिलने पर छात्र ने जताई आपत्ति, वीडियोग्राफी देख माना
News Uttaranchal : उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए गोपेश्वर के पीजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र पर सील की चिपकन कम होने से एक अभ्यर्थी ने आपत्ति जताई। बाद में प्रशासन की ओर से उसे दूसरा प्रश्न पत्र दिया गया, लेकिन अभ्यर्थी ने इस पर भी आपत्ति जताकर आंसर सीट कोरी छोड़ दी।
पेपर संपन्न होने के बाद प्रशासन की ओर से अभ्यर्थी को पेपर के केंद्र में आने से सील खुलने तक की वीडियोग्राफी दिखाई, जिसके बाद अभ्यर्थी ने संतुष्टि जताई। बताया जा रहा है कि इस केंद्र में कुछ अन्य प्रश्नपत्रों पर भी सील की चिपकन कम मिली।
संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक सैनी ने बताया कि सील सही तरीके से न लगी होने के कारण अभ्यर्थी को दूसरा प्रश्न पत्र दिया गया, लेकिन अभ्यर्थी पेपर न देने की बात पर अड़ा रहा। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र पर गोल स्टीकर कभी ऊपर नीचे हो जाता है। आयोग को भी इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।