आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने की कोशिश में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ छेड़छाड़, नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के प्रयास व पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र पौड़ी के एक कस्बे में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी दो युवक एक घर में घुस गए जहां दोनों एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। परिजनों ने दोनों युवकों को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों आरोपियों ने नाबालिग से दोस्ती की थी।
प्रभारी कोतवाल पौड़ी महेश रावत ने बताया कि मामले में उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के मोहल्ला जाटान, कस्बा पुरकाजी निवासी सोहेल (19) और शरोज्ञान कस्बा निवासी अयान सलमानी (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, नाबालिग को भगाने के प्रयास व पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उन्हें जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया गया है। प्रभारी कोतवाल रावत ने बताया कि मामले की विवेचना एसआई पूनम शाह को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।