देहरादून में पत्थरबाजी करने वालों के अब पुलिस शहर में लगाएगी पोस्टर
News Uttaranchal : भर्ती में धांधली को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार संघ के नौजवानों की ओर से पत्थरबाजी करने के मामले में पुलिस पूरी तरह से कार्रवाई के मूड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुमार ने बताया कि पत्थरबाज किसी भी कीमत पर नहीं बख्से जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शहर भर में उनके पोस्टर भी चिपकाए जाएंगे।
एसएसपी ने बताया कि इसमें कुछ कोचिंग सेंटर की भूमिका भी सामने आ रही है। इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि युवाओं को कुछ लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फाइनेंस भी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी व उपद्रव मचाने वालों में कई ऐसे भी हैं जिनका बेरोजगार संघ से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि इस मामले में पुलिस की भी किसी तरह लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।