Uttarakhand Cabinet: कैबिनेट में आए 52 मामले,13 मार्च से गैरसैंण में होगा अगला विस सत्र, पढ़ें आज के ये फैसले
News Uttaranchal :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में 52 मामले आए। अगले विधानसभा का सत्र 13 से 18 मार्च के बीच गैरसैण भराड़ीसैण में होगा।
पढ़िए फैसले:
-
- रेरा का ढांचा, 31 पद सृजित किये गए
- दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल, 3000 वर्ग मीटर सरकारी भूमि, पुरकुल में खुलेगा
- आवास- मसूरी में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग बननी है। उसे 15 मीटर तक बनाने की शिथिलता दी गई
- ऋषिकेश एम्स की ब्रांच किच्छा के पास खुल रही है। इसकी बाउंडरी के चारों तरफ 1 किलोमीटर में मास्टर प्लान। तब तक निर्माण पर रोक
- सहसपुर के राजकीय। आईटीआई को लैब बनेगी
- बंदीरक्षक कारागार के नियुक्ति प्राधिकारी बदले