नोकिया ने भारत में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन:100% रिसाइकिल एल्युमिनियम से बने नोकिया एक्स30 में मिलेगा 50MP कैमरा,
Online Desk : एचमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन नोकिया एक्स30 (Nokia X30) लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट को सितंबर में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। कंपनी का कहना है कि फोन का फ्रेम 100% रिसाइकिल एल्युमिनियम और बैक कवर 65% रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है।
नोकिया X30 : प्राइस और अवेलेबलिटी
नोकिया X30 के 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 48,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। हैंडसेट की प्री बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजन पर शुरू हो गई है। नोकिया एक्स 30 5जी की सेल 20 फरवरी से शुरू होगी।
नोकिया X30 स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो फुल-HD+ रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस यूज किया गया है। फोन की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है।
- चिपसेट : स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नोकिया X30 5जी में हाई परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 619L GPU के साथ स्नैपड्रैगन 695 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
- सॉफ्टवेयर : स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और स्टॉक एंड्रॉयड यूआई के साथ उतारा गया है। फोन को 3 OS अपग्रेड और 3 सालों तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।
- कैमरा : फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी : फोन में 4200 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी : फोन में 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।