Categories: विविध

नवाजुद्दीन के दुबई वाले घर में फंसी काम करने वाली लड़की, रो-रोकर सुनाई आपबीती

Share This News

Online Desk :    नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। इन दिनों अभिनेता और उनकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें बेसिक जरूरत का सामान उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। वहीं अब हाल ही में नवाजुद्दीन के दुबई वाले घर में काम करने वाली लड़की सपना को लेकर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि माजरा क्या है .

आलिया के वकील ने साझा किया वीडियो
यह वीडियो नवाजुद्दीन की पत्नी के वकील रिजवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही वकील ने एक लंबा-चौड़ा स्टेटमेंट भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि नवाज ने सपना की हायरिंग गलत तरीके से करवाई। वकील का दावा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दुबई के रिकॉर्ड में सपना को एक अज्ञात कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकरी पर कार्यरत बताया। जबकि असल में एक्टर ने सपना को अपने बच्चों की देखरेख के लिए रखा था। कुछ समय पहले आलिया सिद्दीकी तो बच्चों के साथ भारत वापस लौट आईं, लेकिन नौकरानी सपना वहीं रह गईं।

नवाजुद्दीन के घर में फंसी काम करने वाली लड़की
दरअसल, वीडियो साझा करते हुए सपना ने नवाजुद्दीन के दुबई वाले घर में फंसे होने की जानकारी दी है। इस वीडियो में सपना रोती हुई दिखाई दे रही हैं और उन्होंने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है। सपना वीडियो में रोते हुए अपील कर रही है कि उनको वहां से छुड़ाया जाए। सपना ने कहा, ‘मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर काम करती हूं। मैडम के जाने के बाद सर ने वीजा लगाकर दिया था, जिसका पैसा वह मेरी सैलरी से काट रहे हैं। जिसके कारण मुझे बहुत दिक्कत हो रही है। मुझे दो महीनों से सैलरी नहीं मिली है, मेरे पास एक भी पैसे ने नहीं है। मुझे अपने घर जाना है प्लीज मेरी मदद कीजिए’। जिसके बाद इस वीडियो को नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। रिजवान ने दुबई में फंसी सपना को छुड़वाने के लिए भारत सरकार से मांग की है।

admin

Recent Posts

वृक्ष मित्र समीति के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज लाल पानी में फलदार वृक्षों का वितरण

कोटद्वार। " मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने…

1 day ago

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

4 days ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

4 days ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

2 weeks ago