10 January 2025

सीएम धामी बोले, घुन की तरह खा रहा धर्मांतरण, इसलिए बनने जा रहा कठोर कानून

0
dhami
Share This News

News Uttaranchal :  किच्छा। ग्राम मलसा गिरधरपुर श्री तुलसीधाम मंदिर में तुलसी महायज्ञ व संत समागम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना एक बार फिर जाग गई है। कहा कि धर्मांतरण घुन की तरह खा रहा था, इसके लिए राज्य में कठोर कानून बनने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने तुलसीधाम में लंगर हाॅल बनवाने और हाईवे से मलसागिरधरपुर जाने वाले मार्ग का नाम तुलसीधाम मार्ग रखने की घोषणा की।
बृहस्पतिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के मलसा स्थित श्री तुलसीधाम मंदिर पहुंचने पर स्वामी राजेंद्र दास महाराज ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह अच्छे संस्कारों की पहचान है कि पूरे गांव के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं एकत्र होकर गुरुओं की याद में इतना बड़ा समागम कर रहे हैं। कहा कि गुरुओं के पास चुंबकीय शक्ति होती है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि में अब धार्मिक स्थानों पर जाना और आसान हुआ है। हेमकुंड साहब, केदार नाथ समेत कई तीर्थस्थलों पर सरकार रोपवे बनाने जा रही है। यमुनोत्री रोपवे के लिए 170 करोड़ का अनुबंध हो गया है।

भापा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने बताया कि 69 वर्षों से चल रहे इस महायज्ञ में भंडारे के दिन पंद्रह हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं। कार्यक्रम का संचालन राजू चावला और राजकुमार ने किया। कार्यक्रम में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, कमेटी अध्यक्ष वेद प्रकाश खुराना, लक्ष्मण दास बांगा, ओम प्रकाश बांगा, पंकज बांगा आदि मौजूद रहे।

सीएम बोले महायज्ञ में आकर धन्य हुआ
किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुलसी महायज्ञ में शिरकत कर अपने आप को धन्य बताया है। सीएम ने कहा कि जब वे गांव पहुंचे तो मंदिर आने से पहले सोच रहे थे कि आधे घंटे में लौट जाएंगे लेकिन यहां स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के प्रवचनों से इस कदर प्रभावित हुए कि कब दो घंटे बीत गए पता नहीं चला। सीएम ने रुद्रपुर की जज बनी तान्या मिडडा को सम्मानित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!