10 January 2025

आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

0
Motapa1
Share This News

News uttaranchal :  भारत में तंबाकू-शराब और आनुवांशिक केस के साथ अब बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण कैंसर के नए मरीज आ रहे हैं। रेड मीट प्रिजर्व्ड- फास्ट फूड का नियमित सेवन व्यायाम न करना वजह है। विशेषज्ञों के अनुसार खानपान सुधार लें तो 40% तक कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।

 

 

इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर का आकलन है कि विश्व में 2040 तक कैंसर के सबसे ज्यादा नए मरीज भारत समेत एशिया में मिलेंगे। दुनिया में जितने नए कैंसर मरीज सामने आएंगे, उनमें 59% एशिया में ही होंगे। 2020 के आंकड़ों के अनुसार एशिया में साल में कैंसर के 95 लाख 3710 नए मरीज मिले। यह संख्या 2040 तक बढ़कर एक करोड़ 51 लाख 30778 हो जाएगी। नए कैंसर मरीज बढ़ने की दर अफ्रीका के बाद एशिया में सबसे ज्यादा होगी। पुरुष कैंसर मरीजों की संख्या 2020 के 5.2% की तुलना में 2040 में 8.29% की दर से बढ़ेगी। इसी तरह, नए महिला कैंसर मरीजों की संख्या हर साल 6.84% बढ़ जाएगी, 2020 में यह दर 4.48% थी। आईएआरसी (IARC) ने 2020 से 2040 के दौरान दुनिया में कैंसर के नए मरीजों की संख्या को लेकर अनुमान लगाया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!