10 January 2025

हरिद्वार में नो रूम की स्थिति, ट्रेन में वेटिंग तीन सौ पार, यहां आने से पहले जान लें पूरा अपडेट

0
haridwar
Share This News

News Uttaranchal :   

होली पर यूपी-बिहार और हावड़ा जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों का सफर करना मुश्किल हो गया है। करीब 15 दिन पहले ही वेटिंग लिस्ट 200 से 250 तक पहुंच गई थी।

 

 

कंफर्म सीट नहीं मिलने के कारण ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंफर्म सीट नहीं मिलने पर यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है। ट्रेनों में तीन सौ के पार वेटिंग चल रही है।

होली पर यूपी-बिहार और हावड़ा जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों का सफर करना मुश्किल हो गया है। करीब 15 दिन पहले ही वेटिंग लिस्ट 200 से 250 तक पहुंच गई थी। अब बिहार और हावड़ा जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो गई है। ऐसे में अब तक जिन लोगों को आरक्षित टिकट नहीं मिल सका है, वह तत्काल टिकट के इंतजार में हैं।

यूपी, बिहार हावड़ा जाने वाली ट्रेन जनता एक्सप्रेस में वेटिंग 300 के पार चल रही है।अमृतसर से कानपुर जाने वाली कानपुर सेंट्रल भी वेटिंग 300 के पार, चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस में 275, चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट में 340, देहरादून से सफदरगंज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस में 350, योग नगरी से प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में वेटिंग 300 के पार हो गई है।

 

कई ट्रेनों में बनी नो रूम की स्थिति
फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस, जम्मूतवी से बरौनी जाने वाली मोरध्वज, जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस, जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस, योगनगरी से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस, अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस, अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस, देहरादून से मुजफ्फरपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस, देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो गई है। चीफ बुकिंग सुपरवाइजर कौशल कुमार ने बताया कि होली के चलते ट्रेनों कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनी है।

 

 

कई ट्रेनें पहुंच रहीं एक से दस घंटे की देरी से
रेलवे लाइनों के मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक से दस घंटे की देरी से चल रही है। गोरखपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस पांच, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट दो, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस सात, हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली योग नगरी एक्सप्रेस सात, बनमनखी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस छह, जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस छह, जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस आंठ घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!