10 January 2025

नकल माफिया विपिन बिहारी की एक करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, 24 सदस्यों पर कार्रवाई की तैयारी

0
2
Share This News

News Uttaranchal : उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने UKSSSC भर्ती परीक्षा में नकल माफिया आरएमएस कंपनी के सुपरवाइजर आरोपित बिपिन बिहारी की एक करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति का आकलन किया है।

 

 

 

 

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया की पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से गिरोह के 24 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर में विवेचना की जा रही है। इसमें आरोपितों की चल अचल संपत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

संपत्तियों का आकलन कर जब्तीकरण की कार्रवाई

अब तक इस गैंग के 7 सदस्यों हाकम सिंह, अंकित रमोला, चंदन मनराल, जय जीत दास, मनोज जोशी, दीपक शर्मा और केंद्र पाल की संपत्तियों का आकलन कर जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट भेजी गई है।

इसमें से जिलाधिकारी देहरादून की ओर से आरोपित चंदन मनराल, हाकम सिंह, अंकित रमोला और जय जीत दास की संपत्ति कुर्क कर ली गई है, अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!