देहरादून मणिमाई मंदिर हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक हाथी रविवार की शाम करीब सात बजे के आसपास आ धमका। सड़क पर हाथी को देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया। रविवार की शाम यातायात का भी अधिक दबाव था। हाथी देखकर यात्रियों ने अपने वाहनों को रोक लिया।
रास्ता मिलते ही हाथी सड़क पार कर दूसरे जंगल में चला गया। हाथी के जंगल में जाने के बाद यातायात सुचारू हो गया। वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि हाथियों की मूवमेंट होने पर हाथी एक जंगल से दूसरे जंगल में जाते है। हाथी दिखाई देने पर तत्काल सूचना देने का अनुरोध किया ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान होने से बचाया जा सके।