देहरादून से लक्ष्मण झूला घूमने गए थे तीन दोस्त, गंगा में नहाने के लिए घाट पर उतरे, हुई अनहोनी
News uttaranchal : ऋषिकेश: Youth Drown in Rishikesh: लक्ष्मण झूला के मस्तराम घाट के समीप देहरादून के एक युवक की गंगा में डूब कर मौत हो गई। एसडीआरएफ ने शव बरामद किया है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सप्ताहांत पर रविवार को देहरादून से तीन दोस्त लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए थे। दोपहर के वक्त तीनों मस्तराम बाबा घाट के समीप गंगा में नहाने लगे।
इस बीच प्रवीण विश्वकर्मा (20 वर्ष) पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक, रायपुर, देहरादून गंगा में डूबने के बाद लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर अजय बोहरा ने करीब 25 मीटर गहराई से युवक को बाहर निकाला। उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई मगर वह दम तोड़ चुका था।