विधानसभा अध्यक्ष ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को बताया ऐतिहासिक
News Uttaranchal : कोटद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण के सजीव प्रसारण के लिए कोटद्वार, लैंसडौन व यमकेश्वर विधानसभाओं में विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी डिजिटल स्क्रीन पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री की बातों को ध्यान से सुना।
नगर निगम प्रेक्षागृह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कार्यकर्ताओ और स्थानीय जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 100 वें संस्करण को सुना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों को अपने मन की बात के माध्यम से यह संदेश दिया है कि अपने मेहनत के बदौलत इंसान सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है। इस अवसर पर विनोद रावत, मोहन सिंह रावत, शशि नैनवाल, शांति स्वरूप नैनवाल, रश्मि जोशी, कर्नल अजय कुंवर सिंह, जयदीप नौटियाल, सुनील गोयल, मनीष भट्ट, बृजेश काला, कैलाश चंद्र कुकरेती, राकेश मित्तल आदि मौजूद रहे।
गुर्जर डेरे व स्कूलों में भी ध्यान से सुना गया मन की बात कार्यक्रम
जीआईसी कोटद्वार, जीजीआईसी कोटद्वार, जीआईसी जयदेवपुर सिगड्डी, जीजीआईसी कलालघाटी समेत नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी छात्र-छात्राओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। भाबर के अंतर्गत सिगड्डी स्रोत स्थित डेरे में वन गूर्जरों ने रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। जीआईसी दुगड्डा में प्रधानाचार्य रमेश कुमार कुकरेती के साथ ही शिक्षकों व छात्रों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना। इस मौके पर प्रधानाचार्य जाहिदा असलम अंसारी, शिक्षकगण व छात्राएं मौजूद रहे।