सामने आया लव जिहाद का मामला, युवक ने नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, सच सामने आने पर पहुंची थाने
हल्द्वानी में लव जिहाद का मामला सामने आया है। गुरुवार रात बजरंग दल के कार्यकर्ता नाम बदलकर रह रहे युवक को मुखानी थाने लेकर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने युवक पर लड़की को लव जिहाद का शिकार बनाने का आरोप लगाया है।
सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज की है कि एक युवक उससे मिला और उसने अपना नाम बदलकर उससे दोस्ती की। दोनों में शादी को लेकर भी बात चल रही थी। इस दौरान उनके संबंध भी बने।
लेकिन अब सामने आया कि युवक दूसरे धर्म का है और उसने नाम बदलकर उसे धोखा दिया है। वो उसे धमकी दे रहा है कि वह उसके वीडियो वायरल कर देगा। उन्होंने कहा कि युवती की ओर से आई तहरीर के अनुसार पुलिस मामला दर्ज कर रही है। मामले की नियमानुसार जांच की जाएगी।