देहरादून : धार्मिक पहचान छुपा शादी का दिया झांसा, युवती से दुष्कर्म
हरियाणा के युवक ने धार्मिक पहचान और नाम छुपाकर युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद कई बार देहरादून और गुरुग्राम में उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसकी पहचान खुली तो युवती ने दूर बना ली।
इस पर युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उससे पांच लाख रुपये भी ले लिए।
मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि युवती विकासनगर क्षेत्र की रहने वाली है। यहां किराये का मकान लेकर पढ़ाई कर रही है। युवती के अनुसार वर्ष 2019 में सोशल मीडिया पर मनोज नाम के युवक से पहचान हुई थी।
उसने खुद को जीडी गोयनका विश्वविद्यालय का छात्र बताया था। युवती को शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसाया। आरोप है कि दून में कई बार उसके कमरे पर आकर युवती से दुष्कर्म किया। साथ ही पढ़ाई में मदद के लिए पीड़िता से रकम मांगनी शुरू कर दी। कई बार में कुल पांच लाख रुपये युवती से अपने खातों में जमा करा लिए।