10 January 2025

मौत बुला रही थी… ठिठके फिर बढ़ाई कार और आ गिरा पेड़, सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

0
Semwal
Share This News

कार में सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने के लिए निकले और देवलचौड़ पर आईसक्रीम खरीदी और उसे खाते हुए जा रहे थे। घर से फोन आया तो बताया कि बस पहुंच रहा हूं। रात 10:50 बजे तूफान आया लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय घर जाना उचित समझा जो उनकी भारी भूल साबित हुई।

अमर उजाला के सीसीटीवी कैमरे में हादसे का पूरा वाक्या कैद हुआ। इसमें साफ नजर आ रहा है कि मौत से ऐन पहले कुछ सेकेंड रुके और फिर कार जैसे ही आगे बढ़ाई अचानक से यूकेलिप्टस का विशालकाय पेड़ गिरा और कार समेत वह उसके नीचे दब गए।

सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और फायर कर्मियों को सूचना देने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ और रात 12ः45 बजे कार से तनुज का शव कार से निकाला जा सका।

 

बेटी से मिलने के लिए जा रहे थे रुद्रपुर
आइसक्रीम की स्टिक उनके मुंह में दबी थी और उनकी सांस थम गई थी। हाईकोर्ट के अधिवक्ता कुरबान अली ने बताया कि तनुज पौड़ी के रहने वाले थे और उनकी बेटी रुद्रपुर में रहती है। परिवार नैनीताल के नैनागांव में रहता है। संभवता अपनी बेटी से मिलने के लिए रुद्रपुर जा रहे थे।

 

व्यवस्था पर सवाल : शहर में हादसा, राहत में लगे तीन घंटे
मौसम विभाग का अंधड़ का अलर्ट होने के बावजूद प्रशासन और पुलिस महकमा सतर्क नहीं था। शहर में हुए हादसे के बाद शव को निकालने में पुलिस को तीन घंटे का समय लगा। समय पर राहत और बचाव कार्य हो गया होता तो शायद.. युवक बच भी सकता था। मगर इसे व्यवस्था का सवाल ही कहेंगे कि तमाम सुख सुविधाओं के बावजूद राहत और बचाव में इतना अधिक समय लगा। सोचने वाली बात यह है कि यही हादसा दूरस्थ क्षेत्र में होता तो तब कितना समय लगता।

 

रामपुर रोड पर दो घंटे पूरी तरह बाधित रहा यातायात
हल्द्वानी। रामपुर रोड में यूकेलिप्टस का पेड़ चलती कार पर गिरने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। निजी वाहनों के साथ ही रोडवेज बसें, सिडकुल के वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

साढ़े 12 बजे के बाद हुई आवाजाही बहाल
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर हटाया। साढ़े 12 बजे के बाद आवाजाही बहाल हो पायी। उधर मुखानी चौराहे के पास यूनिपोल स्कूटी पर गिर गया। यहां बड़ी दुर्घटना होने से बची। देवलचौड़ चौराहे के पास बीच सड़क पर पेड़ गिर गया।
खतरनाक हो चले हैं हाईवे किनारे यूकेलिप्टस के पेड़
रामपुर रोड पर यूकेलिप्टस के पेड़ खतरा बने हुए हैं। हल्की आंधी तूफान में भी इनकी टहनियां गिर जाती है। तेज आंधी में इनके किसी भी वक्त गिरने की आशंका बनी रहती है। पेड़ों के गिरने से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। हर बार जाम की स्थिति बन जाती है।
यूकेलिप्टस के पेड़ों को आम तौर पर कमजोर माना जाता है। हाल के दिनों में गैस पाइपलाइन डालने से बने गड्ढों में पानी भरा हुआ है। इससे पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई हैं। तेज आंधी में इन पेड़ों से जान-माल की सुरक्षा रामभरोसे बनी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!