10 January 2025

संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट घोषित, 10वीं में हल्द्वानी के जय, इंटर में पौड़ी के अजय बने टॉपर

0
abcd
Share This News

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणामों में पूर्व मध्यमा 10वीं में हल्द्वानी के जय पपनै और उत्तर मध्यमा इंटर में पौड़ी गढ़वाल के अजय कैंथोला ने प्रदेश टॉप किया है।

 

10वीं का 89.58 प्रतिशत और इंटर का परीक्षा परिणाम 87.38 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। बुधवार को रानीपुर झाल के पास स्थित परिषद के कार्यालय में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की ओर से ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया गया।

उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा कि वह संस्कृत शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, जिससे संस्कृत उत्तराखंड का नाम देश-विदेश में पहचाना जाए। परिषद के सचिव डाॅ. वाजश्रवा आर्य ने बताया कि परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आठ अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रदेश के 25 केेंद्रों में हुई थी।

 

 

परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 634 और इंटर में 945 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 अप्रैल से तीन मई तक ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्माचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में किया गया। बताया कि हाईस्कूल में 634 पंजीकृत सभी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 568 परीक्षार्थी पास हुए।

इंटर में पंजीकृत 945 में से 843 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 824 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सभापति एसपी खाली ने कहा कि जो परीक्षार्थी परीक्षा में सफल नहीं हो सके वे पूर्ण मनोयोग से आगामी परीक्षा में सफलता के लिए प्रयास करें। इस मौके पर पदम मिश्रा, डाॅ. प्रकाश पंत, डाॅ. अंकित सैनी, अनसुइया प्रसाद सुंदरियाल, डाॅ. नवीन पंत आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!