10 January 2025

रा0 इ0 कॉलेज कीर्तिखाल ने मनाया वार्षिकोत्सव, “कीर्तिसुधा ” पत्रिका का हुआ विमोचन …

0
kirtikhal5
Share This News

पौड़ी गढ़वाल :द्वारीखाल विकास खण्ड के अंतर्गत रा0 इ0 कॉलेज कीर्तिखाल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया, द्वारीखाल खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दीपप्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति से सभी गणमान्य अथितियों स्वागत किया। इस अवसर पर कीर्तिखाल विद्यालय की प्रथम पत्रिका ” कीर्तिसुधा “ का विमोचन मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ( द्वारीखाल ) द्वारा उपस्थित गणमान्य अतिथियों के सन्मुख किया गया।

 

उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र – छात्राओं का उत्साह वर्धन होता है एवं उनके अन्दर छुपी हुयी अन्य प्रतिभाओं का भी विकास होता है, और इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सभी विद्यालयों में प्रतिवर्ष होना चाहिए।

 

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी गणमान्य अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि, हमारा विद्यालय हमारा परिवार है एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए विद्यालय के सभी गुरुजन प्रयासरत रहतें हैं।

 

उन्होंने विद्यालय की प्रथम पत्रिका ” कीर्तिसुधा ” का श्रेय स0अ0 गणेश चंद्र डोबरियाल को देते हुए कहा कि आज यह पत्रिका उनके अथक प्रयास एवं संपादन से ही संभव हो पाया है उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया कि पत्रिका का मुद्रण आपके सहयोग से ही सफल हो पाया है।इस अवसर पर सपीपवर्ती विद्यालयों के शिक्षक एवं सेवित गाँव के अभिभावक गण उपस्थित थे। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत – सम्मान किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!