10 January 2025

लापरवाह अफसरों पर बिफरी विधान सभा अध्यक्ष…..

0
ritu khanduri
Share This News

कालागढ़ में रामगंगा भवन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूडी ने जनता के हितों के अनुरूप काम न करने वाले लापरवाह अधिकारियों के रवैये पर नाराज़गी जताई। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।

मगंलवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विस अध्यक्ष ने विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जन समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर दिव्यांग, पेंशन प्रमाणपत्र भी जारी किए गए। वंचित लोगों के राशन कार्ड बनाए गए। कालागढ़ के लिए 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा भी की गई। शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास, पशुपालन, वन, ऊर्जा निगम, जल संस्थान, शिक्षा, सिंचाई से जुडे़ अधिकारियों ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, सीइओ कोटद्वार वैभव सैनी,तहसीलदार मनजीत सिंह, पूर्ति अधिकारी के. क्षेत्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!