10 January 2025

कभी स्कूल नहीं गईं कटरीना, 14 साल में मॉडल बनीं:भारत घूमने आई थीं फिल्म मिल गई, महेश भट्ट ने पहले दिन शूटिंग से भगाया था

0
cat
Share This News

साल 2000 में ब्रिटिश मूल की 17 साल की एक विदेशी लड़की अपने चंद दोस्तों के साथ भारत घूमने आई थी। भारत में जब वो लड़की एक फैशन शो देखने पहुंची तो उस पर एक फिल्ममेकर की नजर पड़ी और यहीं उसे फिल्म मिल गई। एक ट्रिप के लिए भारत आई वो लड़की लगातार फिल्मों में आते हुए फिर कभी विदेश लौटी ही नहीं और यहीं शादी कर बस गई। वो लड़की कोई और नहीं बल्कि कटरीना कैफ हैं।

भारत की बार्बी डॉल कही जाने वालीं कटरीना आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, हालांकि यहां तक पहुंचने का उनका सफर कठिनाइयों और संघर्षों से भरा रहा। होश संभालने से पहले ही कटरीना कैफ के पिता ने उनके 6 भाई-बहनों और मां को ठुकरा दिया। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी मां ने अकेले एक देश से दूसरे देश में काम की तलाश करते हुए उठाई। कटरीना न कभी स्कूल जा सकीं, न कोई सुख-सुविधा मिली। फिर जब 14 साल में उन्होंने अपने हुनर से ब्यूटी पेजेंट जीता तो कामयाबी का सफर शुरू हुआ।

आज कटरीना कैफ के 40वें जन्मदिन के खास मौके पर पढ़िए एक्ट्रेस बनने की फिल्मी कहानी-

कम उम्र में पिता ने ठुकरा दिया परिवार

कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को विक्टोरिया, हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है, जिनके पूर्वज कश्मीर से ताल्लुक रखते थे। मोहम्मद कैफ के पूर्वज अमेरिका में ही आकर बस गए और वहीं बिजनेस करने लगे। कटरीना कैफ की मां का नाम सुजैन टरकोट है, जो एक लॉयर और सोशल एक्टिविस्ट हैं।

 

कटरीना के माता-पिता शादी के बाद हॉन्गकॉन्ग आकर बस गए। एक बड़े बेटे सेबेस्टियन और तीन बड़ी बेटियों स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा के बाद कटरीना कैफ का जन्म हॉन्गकॉन्ग में ही हुआ। कटरीना की तीन छोटी बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल भी हैं।

कुछ समय बाद जब आपसी मतभेद बढ़ने लगा तो कटरीना के पेरेंट्स ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद पिता मोहम्मद कैफ ने 8 बच्चों को सुजैन के पास ही छोड़ दिया और कभी कोई आर्थिक या दूसरी मदद नहीं दी। पिता ने ठुकराया, तो मां अलग-अलग शहरों में नौकरी कर बच्चों की परवरिश करने लगीं। तब से लेकर आज तक कभी कटरीना अपने पिता से नहीं मिलीं।

आर्थिक तंगी के चलते कभी स्कूल नहीं जा सकीं कटरीना

काम के सिलसिले में कटरीना कैफ की मां सुजैन को लगातार शहर और देश बदलना पड़ता था। एक जगह न ठहर पाने के चलते उन्होंने कभी अपने बच्चों का दाखिला स्कूल में नहीं करवाया। बच्चों को पढ़ाने के लिए घर पर ही अलग-अलग ट्यूटर बुलाए जाते थे।

सबसे पहले कटरीना के कुछ साल हॉन्गकॉन्ग में बीते, फिर परिवार चाइना चला गया। वहां से जापान फिर फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, बेल्जियम, हवाई और फिर लंदन।

14 साल की उम्र में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर बदली किस्मत

कम उम्र से ही कटरीना ने परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने हवाई में हुए एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और जीत हासिल की। इस जीत के बाद कटरीना को ज्वेलरी ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने का मौका मिला और फिर उन्हें लगातार मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स मिलने लगे।

कटरीना का हुनर उन्हें लंदन फैशन वीक तक ले गया और वो लंदन में ही प्रोफेशनल मॉडल के तौर पर काम करने लगीं।

भारत कैसे पहुंचीं कटरीना कैफ?

मॉडलिंग के दिनों में कटरीना कैफ की दोस्ती कुछ एशियन लोगों से हुईं। वो एशियन लोग एक ट्रिप में भारत आ रहे थे। उन्होंने कटरीना से पूछा कि क्या वो उनके साथ चलेंगीं, फिर क्या था, कटरीना भी मान गईं और भारत आ पहुंचीं।

भारत आकर कटरीना मुंबई में हो रहे एक फैशन शो में पहुंचीं। इस शो में कटरीना पर फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद की नजर पड़ी। उन्होंने उसी शो में कटरीना को फिल्म ऑफर कर दी, वो 2003 में रिलीज हुई फिल्म बूम थी। इसमें कटरीना ने सुपरमॉडल रीना का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में कटरीना ने गुलशन ग्रोवर के साथ किसिंग सीन किया था।

फिल्मों में आते ही बदल लिया सरनेम

पिता के जाने के बाद से ही कटरीना अपनी मां सुजैन टरकोट का सरनेम ही इस्तेमाल करती आई थीं, लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने पिता का सरनेम इस्तेमाल किया, जिससे लोग इसे आसानी से प्रोनाउंस कर सकें।

जैकी श्रॉफ की पत्नी ने उठाए थे पिता की पहचान पर सवाल

साल 2011 में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ की पत्नी आएशा श्रॉफ ने कटरीना पर चौंकाने वाले खुलासे किए। उनका कहना था कि कटरीना के पिता की कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी, तो हमने उसके लिए एक पहचान बनाई। वो एक खूबसूरत, नौजवान विदेशी लड़की थी। हमने भारतीय जनता के लिए उसे एक कश्मीरी पिता का नाम दिया। हमने उसे कटरीना काजी नाम दिया था, लेकिन ये नाम बेहद धार्मिक लग रहा था।

उस समय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ काफी पॉपुलर थे तो हमने उसके पिता का नाम मोहम्मद कैफ कर दिया और उसका कटरीना कैफ। हालांकि आएशा श्रॉफ का ये बयान सामने आने पर कटरीना ने इसका विरोध किया और कहा कि ये बेहद हर्टफुट है। बता दें कि कटरीना की पहली फिल्म बूम की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ही थीं। फिल्म फ्लॉप होने से इसमें लगे 18 करोड़ रुपए डूब गए थे। इससे आएशा ऐसे कर्जे में डूब गईं कि उन्हें अपने घर का फर्नीचर तक बेचना पड़ा था।

किंगफिशर कैलेंडर और कई एड में आईं नजर

कटरीना की डेब्यू फिल्म बूम तो फ्लॉप हो गई, लेकिन उन्हें कई दूसरी फिल्मों और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलने लगे। लगातार मिलते काम के बाद कटरीना ने भारत में रहकर ही मॉडलिंग करियर बनाना शुरू कर दिया। इंडियन फैशन वीक में फैशन डिजाइनर रोहित बहल के लिए वॉक कर कटरीना कैफ सुर्खियों में आ गईं। इसके बाद वो किंगफिशर कैलेंडर, कोकाकोला, एलजी, फेविकोल के एड में भी नजर आईं।

 

महेश भट्ट ने पहले दिन ही सेट से भगाया

महेश भट्ट ने फिल्म साया में कटरीना कैफ को साइन किया। इस रोल के लिए उन्होंने हिंदी सीखी थी, क्योंकि पिछली फिल्म में उनके एक्सेंट की काफी आलोचना हुई थी। जब कटरीना कैफ का ऑडिशन लिया गया, तब महेश भट्ट उनकी एक्टिंग से संतुष्ट थे, लेकिन जैसे ही पहले दिन शूटिंग शुरू हुई तो महेश भट्ट भड़क गए। उन्हें लगा कि कटरीना वैसी एक्टिंग नहीं कर रही हैं, जैसी उन्होंने ऑडिशन में की थी। नतीजतन, महेश ने पहले दिन ही कटरीना को फिल्म से निकाल दिया। उनकी जगह फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ तारा शर्मा को कास्ट किया गया था।

पहली तेलुगु फिल्म से बनीं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

बॉलीवुड में काम न मिलने पर कटरीना ने तेलुगु फिल्म मल्लिसवरी (2004) में काम किया। इस फिल्म के लिए कटरीना 7.5 लाख रुपए फीस चार्ज कर साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं। इस फिल्म के लिए कटरीना को फिल्मफेयर में साउथ की बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था। अगले ही साल कटरीना फिल्म सरकार में अभिषेक बच्चन की गर्लफ्रेंड के रोल में

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!