23 जुलाई को होगी बीएड 2023-25 की प्रवेश परीक्षा
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड सत्र 2023-25 में प्रवेश के लिए 23 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए गढ़वाल मंडल में 21 केंद्र बनाए गए हैं।
कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार 8396 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विवि की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षा कोऑर्डिनेटर डाॅ. बीएल आर्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेशपत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबासाइट www.sdsuv.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।