मेष मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से कुम्भ राशिगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् वृष राशि गत मार्गी गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से मकर और 27 फरवरी से कुम्भ राशि गत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी मीन राशिगत गोचर करेगे। श्री शुक्र 15 फरवरी से मीन राशिगत गोचर करेंगे। श्री शनि पूर्ववत् कुम्भ राशि में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् मेष राशि गत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् तुला राशिगत गोचर करेंगे। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः सन् 2023 फरवरी : माह के सितारे तकनीक, चिकित्सा, फिल्म, सूचना, संवाद, तथा राजनैतिक व सामाजिक कार्यों को पूरा करने के लिहाज से सुखद व शानदार बने हुये रहेगे। फलतः संबंधित, फिल्म व खेल से जुड़े कैरियर में सतत् लाभांश की ओर कदम बढ़ते हुये रहेगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में, तो इस माह के शुरूआत से ही सतारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे आप एक सफल व्यापारी व कर्मचारी की श्रेणी में शामिल रहेगे। हालांकि श्री भौम का धन भावगत गोचर संबंधित क्षेत्रों में भाग-दौड़ को देने वाला रहेगा। अतः थोड़ी सी एहतियात संबंधित कार्य व व्यवसाय में बड़ी कामयाबी की ओर ले जाने वाली रहेगी। अतः प्रयासों को जारी रखें। यानी इस माह के सितारों की चाल आपके कैरियर व कारोबार को उच्च उठाने के लिए बहुत हद तक सकारात्मक बनी हुई रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें।
प्रेम एवं संबंधः माह फरवरी 2023 में स्वजनों के मध्य परस्पर चाहत स्नेह का उदय रहेगा। चाहे वह भाई बहनों एवं माता-पिता व अन्य नाते रिश्तेदारी में समांजस्य को बनाने की बातें हो या फिर घर परिवार से जुड़े मांगलिक कामों को पूरा करने की इच्छा हो, इस माह लागातर सितारों की चाल सकारात्मक संकेतों को देने वाली रहेगी। हालांकि रचानात्मक व प्रेम संबंधों में मिठास घोलने में श्री शुक्र इस माह के 16 फरवरी से संबंधों को लेकर भाग-दौड़ को देने वाले रहेगे। ऐसे में निजी संबंधों में साथी के प्रति आपका रूख आक्रामक बना हुआ रहेगा। जिससे लगातार पेरशान रहेगे। अतः इस दौरान आपको न केवल प्रेम संबंधों, बल्कि अन्य दूसरे मोर्चें पर सौम्यता व धैर्य से काम लेने की जरूरत रहेगी। अन्यथा ग्रहीय गोचर संबंधों में तनाव को बढ़ाते हुये आपको मानसिक रूप से परेशान करता रहेगा। अतः सूझबूझ बनाकर चलने में फायदा रहेगा।
वित्तीय स्थितिः वरी 2023 में मेष राशि के जातक व जातिकाओं को संबंधित आय के स्रोतों से अच्छे लाभ के अवसर रहेगे। यदि कोई लेन-देन के मामले हैं, तो उन्हें निपटाने में इस माह वांछित प्रगति के अवसर रहेगे। इस माह संबंधित क्षेत्रों में सकारात्मक माहौल रहेगा। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। इस माह के शुरूआत से ही पैतृक सम्पत्ति के संरक्षण मे और वक्त देना पड़ेगा। यानी इस माह के सितारों की चाल शुभ तथा सकारात्मक परिणामों को देने वाली रहेगी। फलः आर्थिक मोर्चे पर बड़ी कामयाबी की सौगात रहेगी। चाहे वह निजी व सरकारी क्षेत्रों के उपक्रम हो, या फिर अन्य दूसरे निजी कारोबार से जुड़े पहलू हो, इस माह के सितारे शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाले रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यानी आर्थिक दृष्टिकोण से इस माह के सितारे सुखद व शानदार परिमाणों को देने वाले रहेगे।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में मेष राशि वाले अपनी विवेक शक्ति उच्च करने तथा संबंधित स्कूली शिक्षा व रोजगार परक शिक्षा के क्षेत्रों में महारथ हासिल करेगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो लगार प्रगति का दौर रहेगा। क्योंकि संबंधित क्षेत्रों में सकारात्मक माहौल रहेगा। किन्तु संबंधित क्षेत्रों में उम्दा किस्म के प्रदर्शन हेतु और मुस्तैद होने की जरूरत यदि आप खेल तथा चिकित्सीय व रूचिकर क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु जाना चाह रहे है, तो प्रयासों को जारी रखें। तो वांछित किस्म की प्रगति रहेगी। हालांकि कुछ नकारात्मक ग्रहों का भी प्रभाव रहेगा। जिससे आप संबंधित क्षेत्रों में कुछ परेशानियों को अनुभव कर सकते हैं। यानी शैक्षिक दृष्टिकोण से इस माह के सितारे अधिकांश सकारात्मक परिणामों को देने वाले रहेगे। अतः सधे हुये प्रयासों को जारी रखें।
स्वास्थ्यः 2023 फरवरी में मेष रशि के जातक व जातिकाओं को शरीर की शक्ति को और पुष्ट करने के अवसर रहेगे। यदि पहले के कोई रोग व पीड़ा है। तो उन्हें दूर करने के मौके रहेगे। क्योंकि इस माह के शुरूआत से श्री सूर्य का गोचर शुभप्रद व सुन्दर रहेगा। फलतः रोग व पीड़ाओं को दूर करने तथा समग्र सेहत की तरफ बढ़ने के मौके रहेगे। इस माह के शुरूआत से ही नियमित दिनचर्या के क्रम से लगाव रहेगा। फलतः रोगप्रतिरोध अच्छा रहेगा। इस माह अच्छे आत्मविश्वास का उदय रहेगा। जिससे कार्य व व्यापार तथा घर परिवार से जुड़े दायित्वों को पूरा करने का सामर्थ्य रहेगा। हालांकि लग्नगत पाप ग्रहीय गोचर कई बार सेहत में पीड़ा को अचानक लाने वाला रहेगा। ऐसे में तामसिक आहारों के सेवन से बचना चाहिए। यदि आप जोखिम भरे कामों से जुडे है, जहॉ सुरक्षा नियमों व सुरक्षा कवच की जरूरत हैं। वहॉ लापरवाह न रहें।
उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् से लग्न भावगत मार्गी गोचर करेंगे, श्री बुध 07 फरवरी से भाग्य भावगत तथा 27 फरवरी कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी आय भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 15 फरवरी से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री शनि पूर्ववत् कर्म भावगत गोचर करेंगे। राहू का गोचर पूर्ववत् व्यय भावगत एवं केतू का गोचर पूर्ववत् रोग भावगत रहेगा। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः 2023 के माह फरवरी में एकाउन्टेंट, डाक्टर, इंजीनियर, कम्प्टूर डिजाइनर, सूचना प्रौद्योगिकी तथा जिन क्षेत्रों में आपकी रूचि हैं। ऐसे क्षेत्रों में लगातार बढ़त के अवसर रहेगे। बहुत सम्भव हैं, इस माह खेल व फिल्म तथा संबंधित क्षेत्रों में वांछित किरदार को पाने में व्यापक सफलता रहेगी। यदि आप व्यापरिक वर्ग से है और आप सम्भावनाओं की खोज में है, तो इस माह सितारों की चाल सकारात्मक परिणामों को देने वाले रहेगे। वहीं राजनैतिक व सामाजिक जीवन में इस माह कोई महत्पूर्ण जिम्मेदारी व पद की दावेदारी को लेकर सक्रिय रहेगे। हालांकि इस माह की शुरूआत ही आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। इस दौरान आपकी मुलाकात किसी खास उच्चाधिकारी से होने के आसार रहेगे। इस माह के मध्य भाग में आपको उत्कृष्ट कार्य शैली का सम्मान मिल सकता है। वहीं नौकरी के क्षेत्रों पदोन्नति के मौके रहेगे।
प्रेम एवं संबंधः फरवरी 2023 में घर परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में सक्षम रहेगे। इस माह आपनी प्रतिभा से नाते-रिश्ते से जुड़े कामों को बौद्धिकता व धैर्य से निपटाने की ताकत रहेगी। चाहे वह पूर्व के विवाद व तनाव हो या फिर आपके के द्वारा हुई कोई भूल हो, उसे ठीक करने के मौके रहेगे। हालांकि इस माह के शुरूआत से स्वजनों के मध्य निकटता रहेगी। फलतः किसी धार्मिक व मांगलिक कामों को पूरा करने में सक्षम रहेगे। इस माह के मध्य में पुनः प्रेम एवं संबंधों को लेकर उलझे हुये रहेगे। चाहे वह उनके कार्य व व्यवहारों की वजह हो या फिर उनके सेहत के प्रति फिक्र हो, इस माह के सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा अपने स्तर पर सावधानी बनाकर चलने में फायदा रहेगा। कुल मिलाकर इस माह के सितारे प्रेम एवं संबंधों में शुभ रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें।
वित्तीय स्थितिः फरवरी, 2023 सितारों की चाल इस माह आर्थिक समृद्धि व उन्नति की ओर बढ़ाने वाली रहेगी। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। इस माह जहॉ योजनाओं से जुड़ें कामों से लाभांश रहेगा। वहीं नौकरी पेशा तथा संबंधित कारोबार में लाभांश रहेगा। यानी आर्थिक परिप्रेक्ष्य से जुड़े कामों को पूरा करने में सकारात्मक माहौल मिलता रहेगा। लिहाजा प्रयासों को और सतर्क होकर करें। यदि आप बड़े स्तर के कारोबारी व व्यापारी हैं, तो सितारों की चाल आपको सुखद व शानदार मौकों को देने वाली रहेगी। हालांकि इस दिशा में यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। इस माह के मध्य भाग मे पुनः धन से जुड़े लेन-देन व कामों को पूरा करने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। किसी लेन-देन व आर्थिक क्षेत्रों में कुछ विवाद उत्पन्न होने के आसार रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। तो सकारात्मक परिणाम मिलते रहेगे।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में शैक्षिक प्रयासों को सार्थक करने के लिए जहॉ अनुशासित होने की जरूरत रहेगी। वहीं तय वक्त में अध्ययन व अध्यापन के क्षेत्रों में सतत् प्रयत्नशील होने के जरूरत रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यदि आप किसी प्रायोगिक ज्ञान को उच्च करने में लगे है। या फिर अध्यात्मक व तकनीक ज्ञान को बेहतरी देने की जिज्ञासा हैं, तो सतत् बढ़त के मौके रहेगे। क्योंकि सितारों की चाल इस माह के शुरूआत से ही आपके भाग्य को बढ़ाने वाली रहेगी। हालांकि आपको इस दौरान ऐसे विषयों की चर्चाओं को सहपाठियों के साथ बार-बार करनी चाहिये जो कि आपको कमजोर लग रहे हैं। यानी नियमित अध्ययन की प्रक्रिया को जोरदार बनाने की जरूरत रहेगी। किन्तु इस माह के शुरूआत से आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। हालांकि इस माह के मध्य भाग में पुनः सितारों की चाल मध्यम किस्म के परिणामों को देने वाली रहेगी।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 में इस राशि मे सितारों की चाल सकारात्मक प्रभाव को बनाने के संकेत दे रही हैं। हालांकि इस दिशा में पूरी मुस्तैदी से आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। वैसे राशि स्वामी की गोचरीय स्थित सुखद व शानदार रहेगी। ऐसे में शारीर की रोग-प्रतिरोध क्षमतायें बढ़ी हुई रहेगी। हालांकि इस माह के पहले व दूसरे सप्ताहों में अपने खान-पान के प्रति और सजग होने की जरूरत रहेगी। क्योंकि सितारों की चाल इस दौरान सेहत में उदरादि विकारों को देने वाली रहेगी। लिहाजा तामसिक आहारों के सेवन से बचें। और खान-पान को नियमित रखें। तो वांछित लाभांश बढ़ा हुआ रहेगा। इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताह में पुनः सितारों की चाल शुभ व सकारात्मक परिणामों देने वाली रहेगी। कुल मिलाकर सेहत के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे सुखद परिणामों को देने वाले रहेगे। किन्तु सधी हुई दिनचर्या से प्रीति रखें।
उपयोगी उपायः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। मारूति यंत्र धारण करें।
मिथुन मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से भाग्य भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् व्यय भावगत मार्गी गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से अष्टम भावगत और 27 फरवरी से भाग्य भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् कर्म भावगत मार्गी गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 15 फरवरी से कर्म भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् धर्म भावगत गोचर करेंगे। राहू पूर्ववत् आय भावगत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् सुत भावगत गोचर में रहेगा। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 में मिथुन राशि वाले को संबंधित प्रबंधन, चिकित्सा, कला, सौदर्यं, फिल्म, तथा तकनीक व खेल से जुड़े क्षेत्रों में वांछित प्रगति हेतु कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। चाहे वह कैरियर से जुड़े क्षेत्र हो या फिर कोई व्यापारिक संदर्भ हो, सतत् लाभांश बढ़ा हुआ रहेगा। लिहाजा प्रयासों को कमजोर न करें। वैसे इस माह के शुरूआत से ही आपके संबंधित कार्य व कारोबार को साधने के लिए अथक परिश्रम की जरूरत रहेगी। चाहे वह उत्पादन व विक्रय से जुड़े क्षेत्र हो या फिर खनन, तेल आदि से जुड़े क्षेत्र हो, आपको लाभ रहेगा। किन्तु कठिन परिश्रम से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान कई बार कड़ी चुनौतियों के उभरने के आसार रहेगे। सितारों की चाल आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में भेजने वाली रहेगी। विरोधी पक्ष नीचा दिखाने की फिराक में रहेगे। अतः संबंधित क्षेत्रों में पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी।
प्रेम एवं संबंधः फरवरी 2023 में मिथुन राशि के जातक व जातिकाओं को अपेक्षा के मुताबिक संबंधों में सहयोग व चाहत बनी रहेगी। जिससे घर परिवार से जुड़े संसाधनों के प्रयोग में आपकी रूचि रहेगी। बहुत सम्भव है। इस सप्ताह किसी धर्म व परोपकार के कामों को पूरा करने में संलग्न रहेगे। चाहे वह माता-पिता व बहनों के मध्य समांजस्य व सहयोग बढ़ाने की बातें, हो या फिर अन्य कोई दूसरे पहलू हो इस माह के सितारे शुरूआत से ही सकारात्मक रहेगे। हालांकि इस माह के तीसरे व अंतिम दिनों में पुनः सितारों की चाल प्रेम संबंधों में कुछ तनाव को देने वाली रहेगी। पुत्र व पुत्री को लेकर कुछ परेशान रहेगे। क्योंकि वह आपकी बातों को दरकिनार कर सकते हैं। अतः सूझबूझ को कमजोर करें। हालांकि प्रेम संबंधों में आपको कटु शब्दों के प्रयोग से बचने की जरूर रहेगी। यानी प्रेम संबंधों में साथी के मध्य कुछ बातों में तनाव गहरा सकते हैं।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2023 में आर्थिक उन्नति को अर्जित करने के दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। इस माह बाहर व भीतर उपलब्ध संसाधनों को पुष्ट करने तथा उनके प्रयोगों में अधिक जोर देने के अवसर रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। हालांकि किसी आर्थिक लेन-देन को निपटाने में और अधिक वक्त लग सकता है। इस माह के शुरूआत से आपको कहीं भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आप पूंजीगत निवेश करना चाह रहे हैं, तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। इस माह किसी राजनैतिक व व्यापारिक समकक्ष के मध्य आर्थिक लाभ को उन्नत करने के समझौते में हस्ताक्षर हो सकते हैं। इस माह नियमित व मजबूत आर्थिक स्रोतों को उन्नत करने के अवसर रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। आपको संबंधित कार्य व व्यापार में लगातार बढ़त के मौके रहेगे।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 के सितारों की चाल पढ़ाई-लिखाई के अच्छे मौकों को देने वाली रहेगी। यदि आप शिक्षण व प्रशिक्षण से जुड़े क्षेत्रों के कर्ता-धर्ता है। तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। हालांकि खेल, फिल्म, तकनीक, चिकित्सा से जुड़े प्रयोगों को साधने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। हालांकि किठन लग लगे रहे विषयों को तैयार करने में लिए इस माह के शुरूआत से आपको सक्रियता बढ़ाना पड़ेगा। ऐसे संदर्भों की चर्चा संबंधित मित्रों और साथियों के साथ करने की जरूरत रहेगी। इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताहों में शुभ व सकारात्मक परिणाम रहेगे। ऐसे में प्रतियोगी क्षेत्रों की तैयारी में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। यानी शिक्षण व प्रशिक्षण के दृष्टिकोण के से इस माह के सितारे शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाले रहेगे। किन्तु पाप ग्रहीय प्रभाव कई बार हैरान व परेशान करेगा।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 में मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाओं को स्वास्थ्य को सुखद व शानदार बनाने के लिए इस माह के शुरूआत से ही सक्रियता को बढ़ाने की जरूरत रहेगी। यानी इस माह नियमित खान-पान की तरफ जागरूकता बढ़ानी पड़ेगी। क्योंकि सितारों की चाल कई बार शरीर में रोग व पीड़ाओं को देने वाली रहेगी। लिहाजा सावधानी रखें। इस दौरान राशि स्वामी का गोचर सेहत में कष्ट दे सकता है। इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताहों में हालांकि सितारों की चाल सेहत के कुछ सकारात्मक रहेगी। लिहाजा खान-पान का पूरा ध्यान दें। कुल मिलाकर इस माह के सितारे सेहत के लिहाज से विशेष उपयोगी रहेगे। किन्तु अपने स्तर पर सावधानी बनाकर चलने में फायदा रहेगा।
उपयोगी उपायः ऊॅ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहुये नमः मंत्र का जाप करें। या करवायें।
कर्क मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् मार्गी आय भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से दारा भावगत और 27 फरवरी से अष्टम भावगत करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी भाग्य भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 15 फरवरी से भाग्य भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् से अष्टम भाव में गोचर करेंगे। राहू पूर्ववत् कर्म भावगत गोचर करेंगे एवं केतू पूर्ववत् सुख भाव में गोचर करेगे। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 इस माह आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने में आपको लगातार भाग-दौड़ रहेगी। यदि आप राजनैतिक जीवन में जुड़े पहलुओं को साधने में लिए द्विपक्षीय लाभ के समझौतों को अंतिम रूप देने में लगे हैं, तो इस माह के शुरूआत से आपको अधिक परिश्रम रहेगा। कैरियर से जुड़े एकाउन्टेंट, डाक्टर, इंजीनियर, डिजाइनर, कम्प्टूर डिजाइनर, कानूनी सलाहकार प्रध्यापक से जुड़े कैरियर के क्षेत्रों में प्रगति हेतु इस माह और सक्रियता बढ़ाने की जरूरत रहेगी। यदि प्रतियोगी क्षेत्रों की तैयारी में हैं, तो इस माह और प्रयासों को जारी रखने की जरूरत रहेगी। यदि आप खनन, भूमिगत निर्माण से जुड़े हैं, तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। कुल मिलाकर इस माह के सितारे कैरियर व व्यापार के दृष्टिकोण सुखद व शानदार रहेगे।
प्रेम एवं संबंधः कर्क राशि फरवरी 2023 में घर परिवार व नाते-रिश्तेदारी के मध्य समांजस्य बनाने तथा गृहस्थ जीवन से जुड़े कामों को पूरा करने में लगातार प्रगति के अवसर रहेगे। इस माह के शुरूआत से दाम्पत्य जीवन के आंगन में हंसी खुशी के पल रहेगे। यदि आप शादी के योग्य हैं, तो अनुकूल जीवन साथी आपसे जुड़ने के संकेत देने वाला रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताहों में हालांकि प्रेम एवं संबंधों को लेकर कुछ तनाव में रहेगे। चाहे वह उनके सेहत की बातें हो या फिर आपसी सहयोग को बढ़ाने की बातें हो, लगातार प्रगति के मौके रहेगे। यानी छोटी-छोटी बातों में एक दूसरे के प्रति आवेशित न हो। अन्यथा परिवार का माहौल खराब स्थिति में रहेगा।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2023 में कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन कमाने व जुटाने के प्रयासों को तीव्रता देने की जरूरत रहेगी। यदि आप कहीं पूंजीगत निवेश करना चाह रहे हैं। तो सतत् प्रगति के अवसर रहेगे। लिहाजा सधे हुये प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। बहुत सम्भव हैं, संबंधित अधिकारियों के मध्य सार्थक संवादों का दौर रहेगा। जिससे आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करने में संलग्न रहेगे। हालांकि धन मामलों में अधिक व्यय होने के आसार रहेगे। हालांकि विरोधी पक्ष अदालती मामलों में फंसाने व अन्य दूसरे कामों को पूरा करने में परेशान कर सकते हैं। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। इस माह के मध्य सितारों चाल नियमित व मजबूत आर्थिक स्रोतों को जुटाने में सहायक रहेगी। किन्तु इस दिशा में सक्रियता बढ़ाना पड़ेगा।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को स्कूली शिक्षा तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में वांछित प्रगति हेतु और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। चाहे वह गणित, विज्ञान, कला, चिकित्सा, प्रबंधन, कला साहित्य के क्षेत्र हो, आपको लगातार तैयारियों की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो सितारों की चाल वांछित प्रगति को देने वाली रहेगी। किन्तु इस माह के सितारों की चाल कड़ी चुनौती रहेगी। आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। हालांकि सहपाठियों एवं प्रशिक्षकों के मध्य आपको उन विषयों को उठाने में कोताही नहीं करना चाहिये। जिनमें आपकी पूरी पकड़ नहीं है। यानी उनके मध्य चर्चा करते हुये उन्हें समझने का पूरा प्रयास करना चाहिये।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 के महीने मे कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को सुखद व शानदार सेहत को बनाने हेतु और मुस्तैद होने के जरूरत रहेगी। सधी हुई दिनचर्या से किनारा न करें। क्योंकि इस माह की सितारों की चाल सेहत में गुप्तांगों के रोग व आंतरिक पीड़ाओं को देने वाले रहेगे। अतः खान-पान के साथ उचित दिनचर्या से किनारा न करें और उपयोगी चिकित्सा लेने में कोताही न करें। वहीं जरूरी कसरत के साथ जरूरत के अनुसार पौष्टिक पदार्थो के सेवन में कोताही न करें। यानी मन प्रसन्न रखना अच्छा सोचना, पौष्टिक पदार्थो का सेवन व नियमित खान-पान में दूध दही के सेवन में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। यानी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे मध्यम किस्म के परिणमों को देने वाले रहेगे। अतः सूझबूझ के साथ चलने की जरूरत रहेगी।
उपयोगी उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से दारा भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् मार्गी कर्म भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से रोग भावगत तथा 27 फरवरी दारा भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 15 फरवरी से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्री शनि पूर्ववत दारा भाव में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् भाग्य भावगत गोचर करेगे। एवं केतू पूर्ववत् पराक्रम भावगत गोचर करेगे। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीक, चिकित्सा, प्रबंधन, कला, संवाद तथा अन्य दूसरे क्षेत्र जिनमें आपकी रूचि है। उनमे सतत् प्रगति के मौके रहेगे। किन्तु यह आपकी सूझबूझ व क्षमताओं पर निर्भर रहेगा। किन्तु इस माह आप कैरियर व कारोबार से जुड़े पहलुओं को साधने में किस प्रकार की मुस्तैदी दिखाते हैं। यदि आप फिल्म, खेल तथा सूचना संवाद के क्षेत्रों से जुडे़ है, तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। हालांकि इस माह के पहले भाग में सितारों की चाल आपको सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। हालांकि आपको दूर-दराज के क्षेत्रों में कैरियर व कारोबार को विस्तारित करने व राजनैतिक जीवन में किसी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक, आर्थिक, सैन्य, सुरक्षा तथा तकनीक के क्षेत्रों में सहमति बनाने के योग विद्यमान रहेगे।
प्रेम एवं संबंधः 2023 फरवरी माह में रिश्तों की कड़ी और जोरदार तथा सुखद बनाने के बनाने के अवसर रहेगे। इस दौरान आप ननिहाल पक्ष का रूख कर सकते हैं। वहीं घर मे माता-पिता व भाई बहनों के मध्य समांजस्य व चाहत के पल रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। इस माह के सितारों की चाल प्रेम एवं संबंधों के लिहाज से बेहतर व शानदार रहेगी। लिहाज आपको इस दिशा में और मुस्तैदी दिखाने की जरूरत रहेगी। हालांकि इस माह के तीसरे एवं अंतिम सप्ताह में गृहस्थ जीवन में सुखद परिणाम रहेगे। जिससे जीवन साथी के मध्य सुखद व शानदार परिणाम रहेगे। किन्तु इस दिशा में और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। यानी छोटी-छोटी बातों में गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी। यानी आपकी एहतियात के कारण घर परिवार में सुखद व शानदार परिणाम रहेगे। किन्तु छोटी बातों में गुस्से बचने की जरूरत रहेगी।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2023 में सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को आर्थिक पहलुओं को साधने में महत्पवूर्ण उन्नति के योग रहेगे। फलतः संबंधित क्षेत्रों में जो भी आय के स्रोत हैं। उनमे उपलब्ध बाहरी व भीतरी संसाधनों का अधिक मात्रा में प्रयोग करना पडे़गा। ऐसे मे आर्थिक लक्ष्यों को भेदने में प्रगति रहेगी। यदि आप कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में आर्थिक पहलुओं को ध्यान में रखकर कोई कदम बढ़ाना चाह रहे है, तो वांछित माहौल रहेगा। हालांकि इस माह कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। किन्तु सूझबूझ को कमजोर न करें। इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताहों में आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने में व्यापक किस्म की प्रगति रहेगी। किन्तु धन मामलों में एकाएक व्यय होने के आसार रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को स्कूली शिक्षा के विषयों की तैयारी करने तथा उनके अब्वल आने की कोशिशों को और तेज करना चाहिये। क्योंकि इस माह के पहले व दूसरे सप्ताह में सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। ऐसे में संबंधित शिक्षण व प्रशिक्षण के क्षेत्रों में वांछित प्रगति के मौके रहेगे। यदि आप रोजगार परक शिक्षा से जुड़े हैं। तो सतत् प्रगति के मौके रहेगे। ऐसे में संबंधित संस्थानों से सहयोग व जरूरी उपकारणों के प्रयोगों के गुणों को सिखाने के मौके रहेगे। लिहाजा प्रयासों को साधनें मे आलस्य न करें। यानी शैक्षिक दृष्टिकोण से इस माह के सितारों की चाल संबंधित क्षेत्रों में सुखद परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें।
स्वास्थ्यः 2023 फरवरी में सिंह राशि वालों को शारीरिक शक्ति को सुखद व शानदार बनाने के मौके रहेगे। क्योंकि इस माह के मध्य भाग तक सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे चेहरे की रौनकता बढ़ी हुई रहेगी। इस दौरान घर परिवार तथा कार्य व व्यापार में सधे हुये प्रयासों से आगे बढ़ने तथा सेहत के प्रति जागरूक बने हुये रहेगे। जिससे संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। किन्तु इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताहों में राशि स्वामी सेहत में जनांगों की पीड़ा को देने वाले रहेगे। लिहाजा सावधानी रखें। कुल मिलाकर सेहत के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे मिश्रित परिणामों की ओर इशारा कर रहे है। अतः सधी हुई दिनचर्या के साथ पौष्टिक आहारों के सेवन में कोताही न करें।
उपयोगी उपायः श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
कन्या मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से रोग भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् भाग्य भावगत मार्गी गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से सुत भावगत तथा 27 फरवरी से रोग भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी दारा भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 15 फरवरी से दारा भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् रोग भाव में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् अष्टम भावगत गोचर करेंगे। एवं केतू का गोचर पूर्ववत् धन भावगत रहेगा। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी कन्या राशि के जातक एवं जातिकायें आजीविका से जुड़े कामों को साधने मे सुखद व शानदार मौकों से युक्त रहेगे। किन्तु इस माह के पहले दो सप्ताहों तक आपको संबंधित कैरियर व व्यापार में कड़ी चुनौतियों का सामना रहेगा। क्योंकि कई बार आपको ऐसा प्रतीत होता रहेगा। किन्तु संबंधित कार्यालय व बाजार में जिस स्तर का माहौल चाह रहे है, उस स्तर के अवसर नहीं मिल रहे हैं। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। कुल मिलाकर इस माह के सितारों की चाल पहले आपको परेशान कर सकती है। चाहे वह फिल्म व खेल से जुड़े मामले हो या फिर अन्य दूसरे क्षेत्रो के संदर्भ हो आपको सततः लाभांश बढ़ा हुआ रहेगा। लिहाजा प्रयासों का जारी रखें। किन्तु इस माह के तीसरे सप्ताह से पुनः सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे वांछित किरदारों को निभाने में सक्षम रहेगे।
प्रेम एवं संबंधः कन्या राशि वालों को फरवरी 2023 में घर परिवार में एक दूसरे के प्रति चाहत विश्वास तथा मान-सम्मान को बनाये रखने के अवसर रहेगे। जिससे गृहस्थ जीवन की गाड़ी सुखद व शानदार रहेगी। इस माह के मध्य में वैवाहिक जीवन में संतान पक्ष को लेकर उन्हें पढ़ाने तथा आगे बढ़ाने की फिक्र रहेगी। वहीं प्रेम संबंधों में कई बार आरोपों का सिलसिला चल सकता है। अतः सूझबूझ को बनाकर चलने में फायदा रहेगा। वहीं सप्ताह के तीसरे व चौथे सप्ताह से पुनः कार्य व व्यापार में सुखद व शानदार अवसर रहेगे। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान आप ससुराल व किसी करीबी नाते-रिश्तेदारी का रूख कर सकते हैं। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यानी प्रेम संबंधों के लिहाज से इस माह के सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी।
वित्तीय स्थितिः 2023 फरवरी में कन्या राशि वालों को धन कमाने व जुटाने में माह के पहले भाग में आंशिक रूप से सफलता रहेगी है। किन्तु कुछ खास योजनाओं को पूरा करने के लिए और सक्रिय होने की जरूरत रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। यदि कोई उधार मे ंधन दे रखा है, तो उसे में पाने में सशंय रहेगा। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। क्योंकि सितारों की चाल इस माह धन कमाने व जुटाने के लिए पहले परेशान करती रहेगी। इस माह के तीसरे सप्ताह से हालांकि पूंजीगत निवेश व विदेश से जुड़े आर्थिक स्रोतों से अच्छे लाभ के अवसर रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। यानी इस माह आपकी छोटी सी एहतियात बड़ी कामयाबी को देने वाली रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को पढ़ाई को साधने के लिए और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी विषय की तैयारी में कमजोर है। और उसमें पारंगत होने की कोशिश में हैं। तो सितारों की चाल वांछित परिणामों की सौगात को देने वाली रहेगी। किन्तु आपको पूरी मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ना पड़ेगा। विद्यार्थियों के लिए यह माह विशेष रूप से अच्छा रहेगा। जिससे विषयों को तैयार करने व संबंधित खेल, व फिल्म के प्रशिक्षण को अर्जित करने में वांछित प्रगति के अवसर रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। हालांकि इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताह में कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। यानी छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें। तो पढ़ाई लिखाई के क्षेत्रों में शुभ व कारात्मक माहौल रहेगा।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 कन्या राशि क़े जातक एवं जातिकाओं को शरीरिक ताकत को उच्च करने के शानदार व सुखद अवसर रहेगे। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। हालांकि इस माह के मध्य भाग तक कुछ परेशान रहेगे। क्योंकि सितारों की चाल शरीर में रोग व पीड़ाओं को देने वाली रहेगी। ऐसे में तामसिक आहारों के सेवन से बचते हुये आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। हालांकि पीड़ा व रोग की स्थिति में उचित चिकित्सीय सलाह लेने की जरूरत रहेगी। यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे हैं, तो प्रयास करें, सफल रहेगे। हालांकि इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताहों में सेहत में सुखद व शानदार परिणाम रहेगे। कुल मिलाकर इस माह सतत् आगे प्रयासों को आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। जिससे प्रतियोगी क्षेत्रों में लगातार प्रगति रहेगी।
उपयोगी उपायः श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से सुत भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् अष्टम भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से सुख भावगत तथा 27 फरवरी सुत भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी रोग भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 15 फरवरी से रोग भावगत गोचर करेंगे। श्री शनि पूर्ववत् सुत भाव में गोचर करेंगे। श्री राहू का गोचर पूर्ववत् दारा भाव में एवं केतू का गोचर पूर्ववत् से लग्न भाव में रहेगा। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं को आजीविका से जुड़े पहलुओं को साधने के लिए इस माह और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। क्योंकि सितारों की चाल कहीं न कहीं शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा जिन क्षेत्रों में आपकी रूचि और योग्यता हैं, उन क्षेत्रों में पूरे मन से उत्साहित होकर कार्य करने की जरूरत रहेगी। बहुत सम्भव हैं, कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। यदि आप कहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मे है, चाहे वह फिल्म, कला, अनुसंधान, विक्रय तथा संवाद व सूचना से जुड़े क्षेत्र हो या फिर अन्य कोई लाभांश रहेगा। यानी इस माह के सितारों की चाल कैरियर के क्षेत्रों में विशेष रूप से सार्थक व सुखद परिणामों को देने वाली रहेगी। किन्तु अपने स्तर पर सावधानी रखने में कोताही न करें।
प्रेम एवं संबंधः फरवरी 2023 में तुला राशि के जातक व जातिकाओं को स्वजनों के मध्य कार्य तथा व्यापार को उन्नत करने के शानदार मौके रहेगे। क्योंकि इस माह जहॉ आपको संतान पक्ष के मध्य समांजस्य को स्थापित करने की चुनौती रहेगी। वहीं निजी संबंधों में कुछ बातों में गहरे तनाव उभरने के कारण परेशान रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। इस माह के तीसरे सप्ताह से वैवाहिक जीवन के आंगन में सुख व आनन्द की सौगात रहेगी। किन्तु आपको अपने स्तर पर पूरी तरह से सौम्यता बनाने की जरूरत रहेगी। यदि आप विवाह के योग्य हैं, तो अनुकूल जीवन साथी वैवाहिक सूत्रों में बंधने के संकेतों को देने वाला रहेगा। यानी घर परिवार में नाते-रिश्तेदारी में संबंधों को मधुर करने के योग विद्यमान रहेगे।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2023 तुला राशि के जातक एवं जातिकायें धन कमाने व जुटाने के प्रयासों में सतत् अग्रसर रहेगे। इस माह निजी व सरकारी क्षेत्रों में धन लाभ लाभ प्राप्त होने के आसार रहेगे। हालांकि कुछ लेन-देन व उधारी के मामलों में आपको विवादों का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। तो अच्छा रहेगा। यदि आप पूंजीगत निवेश करना चाह रहे है। तो इस माह के तीसरे सप्ताह से संबंधित निजी व सरकारी संस्थाओं से सकारात्मक माहौल रहेगा। हालांकि कहीं यात्रा तथा प्रवास मे ंजाना पड़ेगा। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। क्योंकि सितारों की चाल कुछ अड़गे को देने वाली रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं को स्कूली शिक्षा व रोजगार परक शिक्षा से जुड़े विषयों में महारथ हासिल होने के अवसर रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यदि आप अपने भाषाई ज्ञान को उच्च करने में लगे है। तो सफलता रहेगी। वहीं राजनैतिक, आर्थिक, सैन्य, सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों में प्रगति के मौके रहेगे। जिससे आपके हौसले बुलंद रहेगे। हालांकि इस माह के मध्य तक कई बार प्रतिकूल माहौल का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करे हैं या फिर खेल, फिल्म व अभिनय की दुनियां से जुड़े हैं। तो इस माह आपको कहीं लंबी व लाभकारी यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। किन्तु इस दौरान आपको पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 के महीने मे तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं को तन की तंदुरूस्ती व मन की प्रसन्नता को अर्जित करने के अनूठे अवसर रहेगे। जिससे बेहतरीन जीवन के आनन्द की अनुभूति रहेगी। हालांकि इस दिशा में नियमित दिनचर्या की ओर बढ़ना पड़ेगा। अन्यथा परेशान रहेगे। क्योंकि सितारों की चाल कहीं न कहीं परेशानियों को देने वाली रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को जारी रखें। वैसे इस दौरान उदर विकार व अन्य दूसरी पीड़ायें परेशान कर सकती हैं। अतः तामसिक आहारों के सेवन से बचें। और उचित आहार-विहार की तरफ ध्यान देने की जरूरत रहेगी। हालांकि इस माह के तीसरे सप्ताह से पुनः सितारों की चाल शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे मेहनत रंग लाने वाली रहेगी। और आप अच्छे सेहत के स्वामी रहेगे।
उपयोगी उपायः श्री राम रक्षा कवच का पाठ करें।
वृश्चिक मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से सुख भावगत गोचर करेंगे। श्रीे मंगल पूर्ववत् दारा भावगत मार्गी गोचर करेंगे। तथा श्री बुध 07 फरवरी से पराक्रम भावगत तथा 27 फरवरी से सुख भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् सुत भावगत मार्गी गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 15 फरवरी से सुख भावगत गोचर करेगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् सुख भावगत गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् रोग भावगत गोचर करेगे तथा केतू पूर्ववत् से व्यय भावगत गोचर करेगा। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 में वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह के पहले भाग से ही सामाजिक व कार्मिक तथा व्यापारिक जीवन में सुख व आनन्द की अनुभूतियों को देने वाले रहेगे। फलतः आजीविका के क्षेत्रों में आप दिनों-दिन समृद्ध होते रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यदि आप फिल्म, खेल, सैन्य, सुरक्षा, प्रंबधन, कला, सूचना संवाद के क्षेत्रो ंसे जुड़े हैं। तो वांछित प्रगति के अवसर रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। सितारों की चाल कार्मिक व व्यापारिक ज्ञान को विस्तार करने तथा उत्पादन व विक्रय से जुड़े कामों को अंतिम रूप देने महारथ देने वाली रहेगी। वहीं इस माह के तीसरे सप्ताह से पुनः आजीविका के क्षेत्रों में आपको कशमकश तथा चुनौतियों के उभरने के आसार रहेगे। यानी इस माह छोटी-छोटी बातों को छोड़ दें, तो सितारों की चाल बड़ी कामयाबी को देने वाली रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें।
प्रेम एवं संबंधः वृश्चिक राशि फरवरी 2023 में इस राशि के जातक एवं जातिकाओं को घर परिवार से जुड़े कामों को पूरा करने तथा भाई बहनों के मध्य परस्पर समांजस्य को स्थापित करने के अवसर रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कायम रखने में कोताही न करें। यदि आप इस दौरान किसी धार्मिक व वैवाहिक कामों को आयोजित करना चाह रहे हैं, तो वांछित मुकाम मिलते रहेगे। यदि पहले के कोई विवाद हैं, तो उन्हे निपटाने में प्रगति के अवसर रहेगे। हालांकि प्रेम संबंधों में इस माह मध्यम किस्म के परिणाम रहेगे। लिहाजा सावधानी रखें। वहीं माता-पिता को लेकर फिक्र रहेगी। तथा उनकी डाट फटकार मिल सकती है। अतः प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2023 में वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन कमाने व जुटाने के महत्वपूर्ण अवसर रहेगे। जिससे आपका तन व मन प्रसन्न रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना चाह रहे हैं, तो सितारों की चाल अनुकूल माहौल को देने वाली रहेगी। किन्तु संबंधित दस्तावेजों को ले जाना न भूलें अन्यथा परेशान रहेगे। यदि आप नियमित आय के स्तम्भों और मजबूत बनाने में लगे हैं। तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। यदि कोई लेन-देन की मामले हैं। तो उन्हें निपटाने में सक्षम रहेगे। इस माह आपके रहन-सहन के स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के योग रहेगे। किन्तु इस माह के मध्य भाग से पुनः धन जुटाने व कमाने में कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं। किन्तु पूंजीगत निवेश में लाभ रहेगा। यदि आपने किसी को उधार में धन दे रखा या फिर वस्तुगत पूंजीगत के संग्रहण में लगे हैं। तो बड़ी सफलता रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में वृश्चिक राशि वालों को स्कूली शिक्षा तथा विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा को पुष्ट करने तथा संबंधित व रूचिकर विषयों को तैयार करने में तथा उनमें सूझबूझ के विकसित करने के अवसर रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। तो अच्छा रहेगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो पूरे मन से तथा समीक्षात्मक तैयारियों पर जोर दें। तो सतत् लाभांश रहेगा। कहने का अभिप्राय हैं, कि शैक्षिक पहुलओं को और बेहतर बनाने की दिशा में आपको मुस्तैदी दिखाना पड़ेगा। क्योंकि इस माह सितारों की चाल आपकी सोच से बेहतर व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे कदम-कदम पर सफल होते रहेगे। वहीं इस माह के मध्य भाग में विषयों को तैयार करने तथा उनमें महारथ हासिल करने की पर्याप्त कसरत करनी पड़ेगी। क्योंकि शैक्षिक दृष्टिकोण से इस माह के सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी।
स्वास्थ्यः 2023 के फरवरी के महीने मे इस राशि के जातक व जातिकाओं को खूबसूरती को विकसित करने तथा रोग पीड़ाओं को दूर करने के अवसर रहेगे। यदि आप कहीं यात्रा तथा प्रवास मों जाना चाह रहे हैं। तो वांछित प्रगति के मौके रहेगे। किन्तु अपनी सूझबूझ को कमजोर न करें। तो शुभ व सकारात्मक परिणामों की सौगात मिलती रहेगी। क्योंकि ग्रहीय गोचर इस माह के मध्य में सेहत के लिए अच्छे व शानदार परिणामों को देने वाला रहेगा। यदि पहले के कोई रोग व पीड़ा हैं, तो उन्हें दूर करने में सक्षम रहेगे। यानी कमजोर हो रही रोगप्रतिरोध को उच्च करने के अवसर रहेगे। हालांकि सप्ताह के मध्य भाग में आपको कई बार सेहत में शिथिलता व कमजोरी का अहसास रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो शानदार परिणाम मिलते रहेगे।
उपयोगी उपायः शिर्वाचन करें, या करवायें।
धनु मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् मार्गी रोग भावगत गोचर में रहेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से धन भावगत तथा 27 फरवरी से पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत सुख भावगत मार्गी गोचर करेगे। तथा श्री शुक्र 15 फरवरी सुखभावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री राहू का गोचर पूर्ववत् सुत भावगत रहेगा। तथा ंश्री केतू आय भावगत गोचर करेगे। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 धनु राशि के जातक तथा जातिकाओं को कार्य व कारोबार को शानदार बनाने के मौके रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े हैं, तो इस माह के सितारें माह की शुरूआत से संबंधित क्षेत्रों मे ंभाग-दौड़ को देने वाले रहेगे। ऐसे में आपको संबंधित क्षेत्रों में पकड़ बनाने के लिए बौद्धिकता तथा धैर्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। हांलांकि उम्मीदों से मन के साथ किया गया परिश्रम फलित होने के संकेतों को देने वाला रहेगा। क्योंकि इस माह के मध्य भाग से सितारों की चाल आपको कार्य व कारोबार तथा रूचिकर क्षेत्रों में कैरियर को संवारने के सुखद पहलुओं को देने वाले रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें।
प्रेम एवं संबंधः धनु राशि फरवरी 2023 में धनु राशि के जातक व जातिकाओं को स्वजनों के मध्य मेल-मिलाप बिठाने तथा उन्हें उचित सहयोग देने की मंशा बनी हुई रहेगी। लिहाजा प्रयासों का जारी रखने में कोताही न करें। तो अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधों में हालांकि आपको उनसे शिकवा शिकायतें उभरती रहेगी। अतः सूझबूझ व धैर्य को कायम रखें। तो अच्छा रहेगा। यद्यपि इस दौरान आंतरिक कलह गहरा सकती है। अतः धैर्य व बौद्धिकता आपके लिए पतवार का कार्य करने वाली रहेगी। अन्यथा विरोधी पक्ष कहीं न कहीं परेशान करने की साजिश रच सकते है, वैसे इस माह के तीसरे सप्ताह से पुनः सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। चाहे वह भाई बहनों के साथ समांजस्य स्थापित करने की बातें हो या फिर नाते-रिश्तेदारी में आवा-जाही करने के मामले हो, आप पुनः घर परिवार व प्रेम संबंधों में सौम्यता से काम लेते हुये रहेगे। फलतः आपको उन्नति प्राप्त होती रहेगी।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2023 में धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को वस्तुगत पूंजी के निर्माण तथा उसके रख-रखाव को लेकर सतत् भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। क्योंकि इस माह के पहले व दूसरे सप्ताह में सितारों की चाल कहीं न कहीं परेशान करने वाली रहेगी। हालांकि पूंजीगत निवेश व विदेश तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्मिक प्रसार को अंतिम रूप देने के मौके रहेगे। लिहाजा प्रयासों को पूरी मुस्तैदी के साथ करने की जरूरत रहेगी। वैसे यदि आप किसी वित्तीय संस्थानों के सक्षम अधिकारी हैं, तो इस माह कोई जनकल्याण की योजनाओं की घोषणा कर सकते है। माह के तृतीय व चतुर्थ सप्ताह से पराक्रम भावगत सूर्य आपके अर्थ लाभ मे इजाफा करने वाले रहेगे। फलतः आपको निजी व सरकारी क्षेत्रों की संस्थाओं से अच्छे लाभ मिलने के आसार रहेगे।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को तकनीक, फिल्म, खेल, प्रबंधन, सैन्य, सुरक्षा विज्ञान, तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों से जुड़े कामों को साधने में व्यापक किस्म की प्रगति रहेगी। यानी संबंधित व रूचिकर क्षेत्रों में शिक्षण तथा प्रशिक्षण को अंतिम रूप देने की मौके रहेगे। जिससे आपका मन लगा हुआ उत्साहित रहेगा। हालांकि आपको इस दौरान कहीं यात्रा तथा प्रवास का रूख करना पडे़गा। ऐसे में जरूरी दस्तावेजों को साथ ले जाना न भूलें, तो अच्छा रहेगा। हालांकि आपकी मेहनत इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताह मे ंसुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे आप संबंधित स्कूली व उच्च शिक्षा तथा ज्ञान को अच्छा बनाने मे सक्षम रहेगे। लिहाजा प्रयासों को पूरी मुस्तैदी के साथ करने की जरूरत रहेगी। यानी सितारों की चाल अध्ययन व अध्यापन से जुडे़ कामों में अनुकूल माहौल को देने वाली रहेगी।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 के महीने मे धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को स्वास्थ्य को बेहतरीन बनाने तथा संबंधित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के सुखद पल रहेगे। जिससे मनोबल उच्च रहेगा। हालांकि इस माह के शुरूआती दो सप्ताहों में सेहत को सुधारने के लिए और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। अन्यथा परेशान रहेगे। क्योंकि सितारों की चाल इस दरम्यान कुछ कमजोर रहेगी। जिससे शरीर का रोग प्रतिरोध कुछ कमजोर रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। क्योंकि नेत्र, दंत, व गर्दन के दर्द उभर सकते हैं। वहीं इस माह के तीसरे सप्ताह से पुनः सितारों की चाल सुखद व शानदार परिवारों को देने वाली रहेगी। जिससे तन व मन प्रसन्न रहेगा। फलतः आप अच्छे सेहत के स्वामी रहेगे। कुल मिलाकार इस माह शरीर को सुड़ौल व सुन्दर बनाने के मौके रहेगे।
उपयोगी उपायः श्री शिव चालीसा का पाठ करें।
मकर मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से धन भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् से सुत भावगत मार्गी गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से लग्न भावगत तथा 27 फरवरी से धन भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी पराक्रम भाव गत गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 15 फरवरी से पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् धन भावगत गोचर करेंगे। श्री राहू का गोचर पूर्ववत् सुख भावगत तथा श्री केतू का गोचर पूर्ववत् से कर्म भावगत रहेगा। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 मकर राशि इस माह संबंधित कार्य व व्यापार को साधने के लिए बाजार में आ रहे उतार-चढ़ाव के बारें में संबंधित अधिकारियों के साथ मंथन कर सकते हैं। जिससे समय रहते उन कार्य योजनाओं को प्रगति देते हुये अंतिम रूप देने में सक्षम रहेगे। यदि आप निजी तौर पर कोई कारोबार को कर रहे हैं, तो सितारों की चाल सफलता की सौगात को देने वाली रहेगी। इस माह कमजोर आत्मविश्वास व संसाधनों के भरोसे कैरियर व व्यवसाय के क्षेत्रों में मुश्किलें आ सकती है। अतः सूझबूझ व धैर्य से काम लें। यदि आप निजी व सरकारी उपक्रमों और सिविल सेवाओं में अपने कैरियर व कार्य को संवारने में लगे हैं, तो सितारों की चाल वांछित परिणामों को देने वाली रहेगी। किन्तु आपको इस दिशा में आलस्य को त्यागते हुये पूरी सक्रियता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। क्योंकि इस माह कई बार कैरियर में उतार-चढ़ाव रहेगा।
प्रेम एवं संबंधः मकर राशि फरवरी 2023 में इस राशि के जातक एवं जातिकायें घर परिवार से जुड़े कामों करने का समांजस्य को विकसित करने वाले रहेगे। यदि आप किसी वैवाहिक व धार्मिक कामों को अंतिम रूप देने में लगे हैं, तो सफलता की सौगात रहेगी। इस माह घर के बुड़े बुजुर्गों की निकटता रहेगी। तथा वह आपके अच्छे भविष्य व सकारात्मक सोच को विकसित करने का शिकंजा कस सकते हैं। ऐसे में आपको खीझने तथा गुस्से से बचते हुये उनके अनुभवों व विचारों से सीख लेने की जरूरत रहेगी। हालांकि इस दिशा में आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा। प्रेम संबंधों में हालांकि इस माह के सितारें ज्यादा सकारात्मक नहीं रहेगे। क्योंकि व धन भावगत श्री भास्कर का गोचर आपको जिद् की ओर बढ़ा सकता है। ऐसे में खूबसूरत रिश्तों को संभालने की चुनौती रहेगी।
वित्तीय स्थितिः फरवरी में 2023 में मकर राशि लेन-देन को निपटाने तथा बाजार में साख को कायम रखने के मौकों को देने वाले रहेगे। फलतः संबंधित क्षेत्रों के वित्तीय संस्थानों की शर्तों को पूरा करना तथा उन्हें न मानना आपके लिए चुनौती खड़ा कर सकता है। हालांकि आपको इस माह निजी व सरकारी क्षेत्रों के आंशिक धन लाभ होने के आसार रहेगे। यदि इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताह से पुनः धन कमाने व पूंजी के संग्रहण में अधिक सफलता की सौगात रहेगी। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। हालांकि इस माह के मध्य भाग से पुनः अचल सम्पत्ति को क्रय करने तथा उनमें स्वामित्व को बढ़ाने के मौके रहेगे। हालांकि विरोधी पक्ष अनाधिकार व एकाधिकार की चेष्ठा द्वारा आपको चौंका सकते हैं। ऐसे में आपको अदालती मामलों का सहारा लेना पड़ेगा। अतः सावधानी रखें।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में मकर राशि के जातक एवं जातिकायें उपलब्ध संसाधनों को प्रभावी ढ़ंग से प्रबंधन करने की कला को विसिकत करने में लगे हुये रहेगे। फलतः संबंधित गणित, विज्ञान, कला, चिकित्सा, अनुसंधान, शिक्षण तथा प्रशिक्षण के प्रयासों को परवान चढ़ाने के मौके रहेगे। हालांकि आपको यह कोशिश करनी पड़ेगी। कि आप अपने संस्साधनों को खूबसूरत व उच्च व गुणवत्ता परक संस्थाओं की श्रेणी में स्थान दिलाने में सक्षम रहेगे। यानी पढ़ाई-लिखाई के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे सुखद व शानदार परिणामों को देने वाले रहेगे। विद्यार्थियों के लिए इस माह के सितारे बड़े खास रहेगे। फलतः संबंधित क्षेत्रों में लगातार प्रगति के मौके रहेगे। अतः पूरे मन से प्रयासों को करने की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो इस माह के सितारें आपको सफलता की सौगात को देने वाले रहेगे। लिहाजा आलस्य छोड़ कर पूरे उत्साह के साथ अपनी तैयारियों को करें।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 मे मकर राशि के जातक व जातिकाओं को शरीर को सुखद व शानदार बनाने के मौके रहेगे। हालांकि आपको इस दिशा में पूरे उत्साह व मुस्तैदी के साथ बढ़ने की जरूरत रहेगी। यदि आप अपने चेहरे की रौनकता को बढ़ाने में लगे हैं। तो सितारों की चाल बड़े ही महत्वपूर्ण परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। वैसे श्री सूर्य का गोचर कई बार सिर व नेत्र, दर्द व आंतरिक पीड़ाओं को देने वाला रहेगा। अतः सूझबूझ को बनाकर चलने में फायदा रहेगा। अतः जरूरत के अनुसार उपयोगी चिकित्सीय परामर्श लें। हालांकि इस माह के मध्य भाग से पुनः सितारों की चाल कहीं यात्रा तथा प्रवास में भेजने वाले रहेगे। यानी स्वास्थ्य के लिहाज से इस माह के सितारे अच्छे तो रहेगे। किन्तु आपको तामसिक आहारों के सेवन तथा अनावश्क गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी।
उपयोगी उपायः श्रीराम रक्षा स्रोत्र का पाठ करें। या फिर करवायें।
कुम्भ मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
इस मास श्री सूर्य 13 फरवरी से लग्न भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् सुख भावगत गत मार्गी गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से व्यय भावगत तथा 27 फरवरी से लग्न भावगत गोचर करेंगे। श्री वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी धन भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शुक्र 15 फरवरी से धन भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् लग्न भावगत गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री केतू पूर्ववत् धर्म भावगत गोचर करेगे। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 कुम्भ राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह संबंधित कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में कमजोर हो रहे पहलुओं को सुधारने के लिए जल्द कुछ कदम उठाना पड़ेगा। अन्यथा परेशान रहेगे। चाहे वह तकनीक, चिकित्सा, प्रबंधन, ख्ेल व फिल्म तथा अभिनय की दुनियां से जुड़े क्षेत्र हो या फिर अन्य दूसरे कोई संदर्भ हो, सतत् कामयाबी का दौर रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। यदि अप उत्पादन व विक्रय को साधने में लगे हैं। तो इस माह आपको अच्छी खासी मेहनत करना पड़ सकती है। वहीं संबंधित राजनैतिक व सामाजिक जीवन से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए किसी विशिष्ठ व्यक्ति से सहयोग व सफलता के आसार रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। यानी इस माह कैरियर में खास मुकाम को अर्जित करने के मौके रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें।
प्रेम एवं संबंधः कुम्भ राशि फरवरी 2023 में इस राशि के जातक एवं जातिकायें घर के बड़े बुजुर्गो व जिम्मेदार लोगों से समांजस्य स्थापित करने में कशमश में रहेगे। हालांकि इस माह कुछ नाते-रिश्तेदारी में आवा-जाही रहेगी। चाहे वह किसी वैवाहिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने की बातें हो या फिर अन्य दूसरे मुकाम हो, इस माह के सितारे सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। किन्तु आपको समांजस्य व बौद्धिकता के रिश्तों में चलना पड़ेगा। अन्यथा घर परिवार का सुखद व शान्ति दायक वातावरण अशान्त रहेगा। हालंकि प्रेम संबंधों में इस माह के तीसरे सप्ताह से पुनः सितारों की चाल शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे संबंधित प्रेम एवं संबंधों में मान-सम्मान मिलता हुआ रहेगा। तथा उनके प्रति चाहत रहेगी। बहुत सम्भव हैं, आप कहीं यात्रा तथा प्रवास में इस माह रहेगे।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2023 में कुम्भ राशि के जातक व जातिकाओं को धन कमाने व जुटाने लिए और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। यदि आप बड़े स्तर के व्यापारी व कारोबारी हैं, तो इस माह संबंधित दूर-दराज के क्षेत्रों में किसी नई योजनाओं को पाने तथा किसी व्यापारिक समकक्ष के मध्य तालमेल बिठाने में अपने प्रबंधन तंत्र को सक्रिय करने में लगे हुये रहेगे। जिससे आगामी फायदे की योजनाओं में आपको सूचीबद्व किया जा सकें। हालांकि पूंजीगत निवेश में सकारात्मक माहौल मिलता हुआ रहेगा। किन्तु धन मामलों में अचानक बढ़ते हुये व्यय के कारण परेशान रहेगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। हालांकि इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताहों में पुनः सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। यानी धन मामलों में इस माह मिश्रित परिणाम रहेगे। किन्तु सूझबूझ को कमजोर न करें।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में कुम्भ राशि के जातक एवं जातिकाओं को अपने भाषाई ज्ञान को उच्च करने तथा उनमें मजबूत पकड़ बनाने के अवसर रहेगे। यानी इस माह उन विषयों या भाषाई ज्ञान को उन्नत करने के मौके आपके पास रहेगे। जिनमें आपकी रूचि हैं, चाहे वह लेखन, सूचना, संवाद व फिल्म तथा संगीत के क्षेत्र हो, फिर प्रौद्योगिकी ज्ञान को उन्नत करने के अवसर हो, सितारों की चाल इस माह आपके लिए शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाली रहेगी। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में हैं, तो सितारों की चाल शुभ तथा सकारात्मक परिणामों को देने वाली रहेगी। हालांकि आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पडे़गा। वैसे इस माह के तीसरे भाग में पुनः संबंधित आध्यात्मिक व कार्मिक ज्ञान को उन्नत करने के अवसर रहेगे। लिहाजा प्रयासों को धारदार बनाने की चुनौती रहेगी। कुल मिलाकर इस माह पढ़ाई लिखाई में सफल रहेगे। किन्तु अनावश्यक बातों में समय न खोयें।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 के महीने मे कुम्भ राशि के जातक एवं जातिकाओं को शरीर को सुन्दरता प्रदान करने तथा रोग प्रतिरोध को उच्च करने के तौर-तरीकों को और पुष्ट करना पड़ेगा। ऐसे में आपके मन में उत्साह का होना जरूरी रहेगा। तभी आपको अच्छी सेहत का साथ मिल सकेगा। अन्यथा सितारों की चाल इस माह आपको नेत्र पीड़ा दंत विकार व रक्तादि विकारों को दे सकती है। अतः ऐसे में आपको खान-पान के प्रति और जागरूक होने की जरूरत रहेगी। अन्यथा परेशान रहेगे। हालांकि लग्नगत श्री सूर्य का गोचर कई बार मन में पीड़ा व रोग को दे सकता है। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। हालांकि इस माह के तीसरे सप्ताह में आपका पाचन तंत्र कुछ गड़बड़ रहेगा। अतः सूझबूझ को कमजोर न करें। यानी सेहत के लिहाज से इस माह के सितारे सुखद व शानदार परिणामों को देने वाला रहेगे।
उपयोगी उपायः ऊॅ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप करे या करवायें।
मीन मासिक राशिफल फरवरी 2023
माह फरवरी 2023 की गृह स्थितियों अनुसार मासिक फल निम्न प्रकार है:
सूर्य इस मास 13 फरवरी से आय भावगत गोचर करेंगे। श्री मंगल पूर्ववत् मार्गी पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। श्री बुध 07 फरवरी से व्यय भावगत 27 फरवरी से लग्न भावगत तथा वृहस्पति पूर्ववत् मार्गी लग्न भावगत गोचर करेंगे। श्री शुक्र 15 फरवरी से लग्न भावगत गोचर करेंगे। तथा श्री शनि पूर्ववत् व्यय भाव में गोचर करेंगे। श्री राहू पूर्ववत् धन भाव में गोचर करेंगे। एवं श्री केतू का गोचर पूर्ववत् से अष्टम भावगत रहेगा। Read More
कैरियर एवं व्यवसायः फरवरी 2023 मीन राशि के जातक तथा जातिकाओं को अध्ययन व अध्यापन से जुड़े कामों को पूरा करने के सकारात्मक अवसर रहेगे। यदि आप खेल, फिल्म, चिकित्सा, अनुसंधान तथा वैवाज्ञानिक व चकित्सीय प्रयोगों को साधने में लगे हैं। तो वांछित किस्म के बढ़ने के मौके रहेगे। इस माह के सितारों की चाल आपको उम्मीदों से अधिक बढ़त के मौके देने वाली रहेगी। फलतः आपका सफलता का ग्राफ बढ़ा रहेगा। यदि प्रतियोगी क्षेत्रों की तैयारी में हैं। तो सितारों की चाल सुखद व शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। यदि आप भाषाई ज्ञान को उच्च करने तथा संबंधित विषयों की तैयारी में हैं, तो इस माह के सितारे सुखद व शानदार परिणामों को देने वाले रहेगे। हालांकि इस माह के दूसरे भाग में आपको कहीं यात्रा तथा प्रवास में संबंधित ज्ञान व शिक्षा के सिलसिले में जाना पड़ेगा। बहुत सम्भव हैं, आपको निजी व सरकारी स्तर पर किसी बड़े सम्मान के लिए नामित किये जाने के योग रहेगे। जिससे मन उत्साहित रहेगा। इस माह के तीसरे सप्ताह से कहीं यात्रा तथा प्रवास में जाना पड़ेगा।
प्रेम एवं संबंधः मीन राशि फरवरी 2023 में इस राशि वाले स्वजन संबंधियों के मध्य तालमेल को स्थापित करते हुये घर परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में सक्षम रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें, तो अच्छा रहेगा। यद्यपि इस माह भाई बहनों के मध्य चाहत के पल रहेगे। जिससे उनके मध्य उचित संवादों का दौर रहेगा। जिससे नाते-रिश्तेदारी में आवा-जाही रहेगी। इस माह वैवाहिक जीवन के आंगन की बगिया खिल-खिलाती रहेगी। यानी कोई नन्हीं किलकारी आपके खुशियों को बढ़ाने वाली रहेगी। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन सुखद व शानदार बना हुआ रहेगा। जिससे एक दूसरे के प्रति चाहत के पल रहेगे। हालांकि माह के मध्य भाग से प्रेम एवं संबंधों को लेकर अधिक मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। क्योंकि सितारों की चाल इस दौरान कुछ विपरीत रहेगी। अतः छोटी-छोटी बातों में गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी।
वित्तीय स्थितिः फरवरी 2023 में मीन राशि वाले को धन कमाने व जुटाने में शुरूआत से शुभ व सकारात्मक परिणाम रहेगे। क्योंकि सितारों की चाल शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाली रहेगी। जिससे आर्थिक मोर्चे पर आपको उन्नति के आसार रहेगे। लिहाजा प्रयासों को जारी रखें। इस माह के सितारे आपके रहन-सहन को उच्च व सुखद करने वाले रहेगे। जिससे आप बेहतरीन सुख-सुविधाओं को जुटाने तथा संबंधित पक्ष के मध्य व्यापारिक स्रोतों को उन्नत करने के मौके रहेगे। यानी पिछले प्रयासों का बढ़िया असर बना हुआ रहेगा। लिहाजा प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें। हालांकि इस माह के मध्य भाग मे आप पूंजीगत निवेश व विदेश से जुड़े क्षेत्रों में कारोबार को प्रसारित करने में सक्षम रहेगे। हालांकि इस दौरान अचानक ही धन व्यय होने के कारण परेशान रहेगे। अतः छोटी-छोटी बातों में एहतियात की जरूरत बनी हुई रहेगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः फरवरी 2023 में मीन राशि के जातक एवं जातिकाओं को अध्ययन व अध्यापन से जुड़े कामों को साधने में वांछित किस्म की प्रगति रहेगी। चाहे वह तकनीक, फिल्म, खेल, अनुसंधान से जुड़े संदर्भ हो या फिर अन्य दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं की बाते हो। कामयाबी का दौर बना हुआ रहेगा। बहुत सम्भव हैं, इस माह आपको किसी बड़े पुरूस्कार व सम्मान हेतु नामित किया जा सकता है। यदि आप किसी आधुनिक विज्ञान व तकनीक के क्षेत्रों से जुड़े हैं। तो अपने सीखने तथा समझने की शक्ति को विस्तार देने के लिए संबंधित सहपाठियों के मध्य चर्चाओं का दौर बढ़ाने की जरूरत रहेगी। हालांकि माह के अंतिम दिनों में पुनः आपको दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्रा तथा प्रवास हेतु जाना पड़ेगा। किन्तु सधे हुये प्रयासों को कमजोर न करें। शिक्षा एवं ज्ञान के संदर्भो में इस माह आप नई दिशा व दशा प्रदान करते हुये सफलता के सोपानों में रहेगे।
स्वास्थ्यः फरवरी 2023 मीन राशि के जातक व जतिकाओं को चेहरे की रौनकता को शानदार बनाने के लिए और मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। वैसे इस माह के सितारे आपको सेहत को सुखद व शानदार बनाने के मौको देने वाले रहेगे। फलतः अपने रोग प्रतिरोध को उच्च करने में सक्षम रहेगे। यदि पहले के रोग व पीड़ा हैं, तो सितारों की चाल उन्हें समाप्त करने के अवसरों को देने वाली रहेगी। हालांकि श्री सूर्य का गोचर इस माह के मध्य भाग मे सेहत में कुछ रोग व पीड़ाओं को देने वाला रहेगा। ऐसे में तामसिक आहारों के सेवन से बचने की जरूरत रहेगी। यानी सेहत के दृष्टिकोण से इस माह के सितारे मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेगे। कुल मिलाकर सितारों की चाल सकारात्मक रहेगी। किन्तु अपने स्तर पर सेहत के प्रति लापरवाह न रहें। अन्यथा परेशानियों का दौर दस्तक दे सकता है।
उपयोगी उपायः ऊॅ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप करे या करवायें।