IIT Kanpur Suicide: अब पीएचडी की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, पिता बोले- सुबह से नहीं उठ रहा था फोन, जांच शुरू
आईआईटी कानपुर में एक बार फिर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसके कारण हड़कंप मच गया है। कैंपस में झारखंड के दुमका जिले की रहने वाली प्रियंका जायसवाल (29) फंदे पर लटकी मिली है। यह आत्महत्या का तीसरा मामला है। इससे पहले भी दो सुसाइड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
छात्रा के सुसाइड की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह से उनका फोन नहीं उठा रही थी। इसकी जानकारी उन्होंने हॉस्टल मैनेजर रितु पांडे को दी।