कक्षा दो के छात्र को आया हार्ट अटैक, स्कूल में खेलते समय मुंह के बल गिरा; साथियों ने खूब उठाया पर न उठा
उत्तर प्रदेश न्यूज़ : यूपी के फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र में एक निजी स्कूल में लंच के दौरान खेलते समय कक्षा दो के छात्र की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत का कारण जानने के लिए पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में मौत का कारण हृदयाघात आया है।