टिहरी गढ़वाल के सुरेंद्र सिंह रावत विदेश से लौट रहा पांच साल से फरार गिरफ्तार,
News Uttaranchal :
देहरादून पुलिस ने पांच साल से फरार 25 हजार के इनामी जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए केन्या भाग गया था। शनिवार को दिल्ली लौटा तो एसओजी और पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट से दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि वर्ष 2018 में जामड़ी खाल, देवप्रयाग, हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल के सुरेंद्र सिंह रावत के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ने एक परिचित को जमीन बेचने का झांसा दिया था।
इकरारनामे के वक्त 20 लाख रुपये उनसे ले लिए गए थे लेकिन बैनामा नहीं कराया गया। आरोपी इसके बाद देहरादून से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की भी कराई। इसके बाद पता चला कि वह केन्या में नौकरी कर रहा है।
उसके खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर भी जारी कराया। हाल ही में एसओजी को सूचना मिली थी कि वह भारत आने वाला है। लिहाजा, दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस तैनात कर दी गई। वह टर्मिनल थ्री पर पहुंचा तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सुरेंद्र सिंह रावत को एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया।