रूस भेजे गए चावल के डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने का आरोप : रुद्रपुर
News Uttaranchal : रुद्रपुर। क्षेत्र की चावल उत्पादक कंपनी को रूस भेजे गए चावल का करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान नहीं मिल सका। कंपनी के प्रतिनिधि ने चावल भिजवाने वाले व्यक्ति पर करोड़ों की रकम हड़पने का केस दर्ज कराया है।
किच्छा रोड स्थित केएल इंडिया पब्लिक लिमिटेड के निदेशक अशोक अग्रवाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि उनकी कंपनी में करीब 100 लोग काम करते हैं। कंपनी आधुनिक तकनीक से चावल का उत्पादन कर 40 देशों को निर्यात करती है। उनकी कंपनी ने ग्रीन एस्टेट, रुड़की रोड, मेरठ निवासी सुजीन राणा के कहने पर पांच साल पहले एक करोड़ पचासी लाख रुपये का चावल रूस को निर्यात किया था।
भुगतान की शर्तों के हिसाब से निर्यातित चावल का भुगतान करने के बाद ही बैंक से कागजात लेने थे। इसलिए इस सौदे के कागजात भारतीय स्टेट बैंक से रूस की कंपनी जेएससी कुपोला सेंट पीटर्सबर्ग को भेजे गए थे। उनका आरोप है कि सुजीन ने रूस के बैंक से साठगांठ कर एक करोड़ इक्यावन लाख रुपये हड़प लिए। इस कारण निर्यातक कंपनी को यह भुगतान नहीं मिल सका। उनकी ओर से लगातार ईमेल और फोन से संपर्क करने के बावजूद सुजीन ने रुपये नहीं दिए और ज्यादा तगादा करने पर जान की हानि की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी सुजीन के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
भुगतान की शर्तों के हिसाब से निर्यातित चावल का भुगतान करने के बाद ही बैंक से कागजात लेने थे। इसलिए इस सौदे के कागजात भारतीय स्टेट बैंक से रूस की कंपनी जेएससी कुपोला सेंट पीटर्सबर्ग को भेजे गए थे। उनका आरोप है कि सुजीन ने रूस के बैंक से साठगांठ कर एक करोड़ इक्यावन लाख रुपये हड़प लिए। इस कारण निर्यातक कंपनी को यह भुगतान नहीं मिल सका। उनकी ओर से लगातार ईमेल और फोन से संपर्क करने के बावजूद सुजीन ने रुपये नहीं दिए और ज्यादा तगादा करने पर जान की हानि की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी सुजीन के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।