News Uttaranchal : पौड़ी: विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम पंचायत तल्ला बणास में मनरेगा सहित अन्य कार्यों में धांधली का मामला सामने आया है। अपर जिलाधिकारी की गई जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। अब मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने ग्राम प्रधान को नोटिस के माध्यम से पंद्रह दिन के भीतर जबाव देने को कहा है।
जनवरी में ग्राम पंचायत बणास तल्ला के ग्रामीण मदन सिंह ने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुई वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की थी। तब इस मामले में डीएम ने अपर जिलाधिकारी पौड़ी को जांच सौंपी। जांच में पाया गया कि गांव की एक महिला की मृत्यु आठ अक्टूबर 2019 को हुई जबकि, मृतक महिला को नवंबर-दिसंबर 2019 को 29 दिन मनरेगा में मजदूरी करते हुए दर्शाया गया। पांच हजार 278 रुपये का भुगतान भी किया गया।
इसके अलावा पंचायत के खैतणा में 2018-19 में भूमि सुधार कार्य दिखाया गया जबकि, कार्य ओखलखेत में हुआ मिला। जांच में पंचायत के दस्तावेजों में मल्ला तलाई में यात्री शेड निर्माण एक लाख अस्सी हजार में दिखाया गया है जो जांच में जीर्णशीर्ण मिला। इसके अलावा मनरेगा के तहत तल्ला बनास पंचायत में चार ग्रामीणों के नाम आवंटित एलडीपी टैंक अन्य ग्रामीणों को बिना प्रस्ताव के ही आवंटित किए गए। अब मामले में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने ग्राम पंचायत तल्ला बणास की ग्राम प्रधान संगीता देवी को नोटिस जारी कर पंद्रह दिन के भीतर जबाव देने को कहा है।
Uttarakhand News 17 Dec 2024: प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहले इसकी…
कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…
गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…
यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…
उत्तराखंड लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को अब विधेयक के रूप में…