Rishikesh : आरोपी ने साथ में पी थी शराब, नशे में बहस हुई तो पत्थर से सिर कुचल कर की थी हत्या
ऋषिकेश: जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत पट्टी उदयपुर मल्ला में 13 जनवरी को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। राजस्व पुलिस से मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किया गया। पुलिस टीम ने आरोपित को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बताया कि 16 जनवरी को चमन लाल निवासी ग्राम सीगड्डी, पट्टी उदयपुर मल्ला यमकेश्वर ने राजस्व पुलिस चौकी यम्केश्वर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जनवरी को उनका भाई प्यारेलाल सियालकट तोक में मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके सिर से खून बह रहा था। उन्होंने विक्रम सिंह नाम के व्यक्ति पर हत्या का संदेह व्यक्त किया था।
एसएसपी ने बताया कि राजस्व पुलिस से यह मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरण किया गया। जिसके बाद लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इस मामले में पुलिस की टीम ने बीती देर रात हरियाणा के जगाधरी से आरोपित विक्रम सिंह उर्फ विक्की, निवासी ग्राम सीगड्डी, पोस्ट नेल पट्टी उदयपुर मल्ला, तहसील यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया।