News uttaranchal : दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा। अप्रैल के पहले सप्ताह में भी मौसम का रुख नरम रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, तीन दिन तक मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर राजस्थान से दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी बंगाल और मेघालय होते हुए असम तक जा रही है। एक ट्रफ रेखा बिहार से निचले स्तरों पर झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक जा रही है। इससे इन स्थानों पर बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।
Delhi NCR में 30 से 31 मार्च को बादल छाएंगे और कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के बीच रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना आदि में जहां फल उत्पादकों को सतर्क रहने को कहा है, वहीं बंगाल और पूर्वोत्तर में कपास एवं अन्य रबी फसलों को लेकर किसानों को सलाह जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी Shimla में आज हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, लगातार जारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सेब से लेकर गोभी और मटर की फसल भी ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, Bihar में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को राजधानी पटना समेत राज्य के 22 जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…
राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…
रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…
प्रदेश में नए साल से अब तक बारिश बर्फबारी न होने से सूखी ठंड लोगों…