News uttaranchal : दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा। अप्रैल के पहले सप्ताह में भी मौसम का रुख नरम रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, तीन दिन तक मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर राजस्थान से दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी बंगाल और मेघालय होते हुए असम तक जा रही है। एक ट्रफ रेखा बिहार से निचले स्तरों पर झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक जा रही है। इससे इन स्थानों पर बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।
Delhi NCR में 30 से 31 मार्च को बादल छाएंगे और कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के बीच रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना आदि में जहां फल उत्पादकों को सतर्क रहने को कहा है, वहीं बंगाल और पूर्वोत्तर में कपास एवं अन्य रबी फसलों को लेकर किसानों को सलाह जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी Shimla में आज हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, लगातार जारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सेब से लेकर गोभी और मटर की फसल भी ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, Bihar में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को राजधानी पटना समेत राज्य के 22 जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। कभी एक वोट, कभी पर्ची, तो…
कोटद्वार। " मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने…
ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…
दो लाख का लोन पाओ जिसमें 75 फीसदी होगा माफ... इस ऑफर के साथ जोर-शोर…
पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…