10 January 2025

कोटद्वार : साइबर ठगों ने तीन लोगों के खाते से उड़ाए दो लाख रुपये

0
Cyber Crime
Share This News

News Uttaranchal :  शिकायत के बाद पुलिस की साइबर सेल ने कराए रुपये वापस

साइबर ठगों ने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने समेत अन्य तरीकों से तीन लोगों से करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस की साइबर सेल ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए तीनों लोगों के खाते में ठगे गए 1,39,000 रुपये वापस करा दिए हैं।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि 30 जनवरी को अपर कालाबड़ निवासी डॉ. महेंद्र पाल सिंह ने साइबर सेल में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर उनसे 1,58,875 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर दी है।

दूसरे मामले में गत आठ मार्च को चर्च रोड निवासी स्पर्श प्रजापति ने साइबर सेल में उसके साथ 10,000 रुपये और तीसरे मामले में गत 27 फरवरी को पदमपुर सुखरो निवासी ममता असवाल ने 30,000 रूपये की ऑनलाइन ठगी की साइबर सेल में शिकायत की।
बताया कि शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमानुसार संबंधित पैमेंट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके बैंक खातों में वापस कराई गई। उन्होंने लोगों से साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने की अपील की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!