News Uttaranchal : देहरादून: Dehradun News: रात को चेकिंग कर रहे डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर को स्कूटी सवार एक युवक व युवती ने पहले तो टक्कर मारी और उन्हें घसीटते हुए ले गए।
हादसे में इंस्पेक्टर के हाथ व घुटने पर चोट आई है जबकि युवक-युवती स्कूटी से गिरकर घायल हुए हैं। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दोनाें को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
डालनवाला कोतवाली में दी तहरीर में इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट ने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे वह पुलिस टीम के साथ द्वारिका स्टोर चौक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटर सवार युवक और युवती को रोकने की कोशिश की। स्कूटर सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।
पुलिस के नजदीक आते हुए स्कूटर चालक युवक ने गति धीमी की और फिर तेजी से बढ़ाकर दौड़ा दिया। उन्होंने स्कूटी चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो स्कूटी चालक उन्हें साथ घिसटते ले गया।
स्कूटी सवार युवक-युवती खुद सड़क किनारे नाले में गिरकर चोटिल हो गए। मौके से स्कूटर सवार युवक और युवती को पकड़ा गया। उनकी पहचान वंश और आशिमा दोनों निवासी अनारवाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। चोट लगने के कारण इंस्पेक्टर भट्ट ने उपचार और मेडिकल कराया। वहीं आरोपित युवक और युवती को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Uttarakhand News 17 Dec 2024: प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहले इसकी…
कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…
गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…
यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…
उत्तराखंड लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को अब विधेयक के रूप में…