किशोरी का पीछा करते हुए पहुंचा घर तक, पड़ोसियों ने दबोचा देहरादून
News Uttaranchal : किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित काफी दिनों ने किशोरी का पीछा कर रहा था, लेकिन बीते शनिवार को वह उसके घर तक पहुंच गया। पीड़िता के स्वजन और पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के अनुसार, क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि उनकी 13 साल की भतीजी का रायपुर निवासी राहुल अक्सर पीछा करता है और उससे छेड़खानी करता है। 22 अप्रैल को आरोपित भतीजी का पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। इस दौरान पड़ोसियों, राहगीरों व स्वजन ने आरोपित को पकड़ लिया।
इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि राहुल की इस साल जुलाई में शादी होनी है और वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी मंगेतर के घर में भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।