जल्‍द हरिद्वार में दौड़ेगी Pod Taxi, हवा में बनेंगे स्‍टेशन; पढ़ें 1380 करोड़ की इस परियोजना की खासियत

Share This News

News Uttaranchal :   Pod Taxi:  हरिद्वार में जल्‍द 1380 करोड़ की पाड टैक्सी योजना साकार होगी। हरिद्वार शहरी क्षेत्र को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने तथा सार्वजनिक परिवहन को सरल और सुगम बनाने के लिए पाड टैक्सी की शुरुआत की जा रही है।

 

 

हरिद्वार शहर के लगभग सभी इलाकों को इससे जोड़ा जा रहा है।इस योजना को देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए तैयार हो रही मेट्रो रेल परियोजना से जोड़कर विकसित किया जा रहा है।

 

 

हरिद्वार में पाड टैक्सी योजना के स्टेशन और रूट को इस हिसाब से तैयार किया जा रहा है, जिससे कि वह उत्तराखंड मेट्रो परियोजना के तहत देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन की सहयोगी बन सके।

बता दें कि हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के बीच मेट्रो रेल चलाने को लेकर सहमति बन चुकी है और ट्रेन के रूट को लेकर खाका तैयार हो चुका है।

साढ़े तीन हेक्टेयर से अधिक जमीन पर विकसित होगी योजना

  • हरिद्वार में स्थापित होने वाली पाड टैक्सी योजना करीब साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होगी, इसमें से ज्यादातर भूमि सरकारी भूमि है।
  • परियोजना में  करीब आठ बीघा निजी भूमि का इस्तेमाल होगा, जिसे उत्तराखंड मेट्रो कारपोरेशन सरकार के सहयोग से अधिग्रहित करेगा।
  • 1.74 हेक्टेयर में ऋषिकुल मैदान में बनेगा डिपोपाड टैक्सी योजना का मुख्य डिपो ऋषिकुल चौराहा के पास स्थित ऋषि कुल मैदान में कुल 1.74 हेक्टेयर में स्थापित किया जाएगा।

सतह से 24 फीट ऊंचाई पर चलेगी पाड टैक्सी, हवा में ही बनेंगे स्टेशन

हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में जल्द संचालित होने वाली पाड टैक्सी सतह यानी सड़क से 20 से 24 फीट की ऊंचाई पर चलेगी। इसके लिए जगह जगह खंबे खड़े किए जाएंगे। खंभों के दोनों तरफ पाड टैक्सी को चलाने के लिए रेल लाइन की तरह ट्रैक विकसित किया जाएगा।

यात्रियों के आने जाने के लिए हवा में ही नौ मीटर की चौड़ाई और लंबाई का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिस पर पहुंचने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रयोग किया जाएगा।

admin

Recent Posts

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

2 days ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

2 days ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

1 week ago