Stock Market Crash: बजट से ठीक पहले बिखर गया बाजार, निवेशकों में हाहाकार… सबसे ज्यादा गिरे ये शेयर
Stock Market Crash Today: सुबह 11.30 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 869.35 अंक या 1.43 फीसदी फिसलकर 60,109.40 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सप्ताह का तीसरा कारोबारी दिन बेहद खराब रहा. धीमी शुरुआत के साथ जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा गिरावट और तेज होती गई. दो घंटे के कारोबार के दौरान ही Stock Market क्रैश हो गया. बीएसई का सेंसेक्स 860 अंकों से ज्यादा फिसल गया और एनएसई के निफ्टी में भी 255 अंकों की जोरदार गिरावट आई
सेंसेक्स 869 अंक तक लुढ़का
खबर लिखे जाने तक 11.30 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 869.35 अंक या 1.43 फीसदी फिसलकर 60,109.40 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 254.70 अंक या 1.41 फीसदी तक लुढ़ककर 17,863.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था
अडानी की कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह टूटकर कारोबार कर रहे हैं.