दादी से मिलने आई थी नाबालिग, पीछा करते हुए UP पहुंचे युवकों ने किया दुष्कर्म; जान से मारने की दी धमकी
News Uttaranchal : कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ ही कलमबंद बयान भी दर्ज करवाए। एक महिला की ओर से दी गई तहरीर में दो युवकों पर उसकी पुत्री से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते कहा किया कि दोनों युवक पिछले लंबे समय से उसकी पुत्री का पीछा कर रहे थे।
उन्होंने अपनी बेटी को उसकी दादी के घर भेज दिया, जो उत्तर प्रदेश में है। दोनों युवकों ने वहां भी उसकी बेटी का पीछा किया और बीती 11 अप्रैल को युवक उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए और दुष्कर्म किया।
साथ ही मामले की जानकारी किसी अन्य को देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। तहरीर में कहा गया है कि दो दिन पूर्व जब उनकी बेटी वापस कोटद्वार आ रही थी तो भी फिर दोनों युवक उसे अपने साथ ले गए और दुष्कर्म किया। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।