बैठक में मुख्य योग शिक्षक नीरज नेगी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ध्रुवपुर स्थित जय वैडिंग प्वाइंट में आयोजित होगा। समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों में निशुल्क योग कक्षाएं संचालित हो रही हैं। शीघ्र ही योग स्थल में सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया जाएगा। मुख्य योग प्रशिक्षक नीरज नेगी द्वारा योग अभ्यास कराया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष सोहनलाल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, सरोज गौड़, सुनीता रावत, रुचि कंडवाल, कैप्टेन भूपेंद्र नेगी, देवेंद्र ध्यानी, कांति बिष्ट, प्रेमलता गौड़, यशोदा रावत, हेमलता सुंडली, बीना नेगी, आशा थपलियाल, रंजू बलोदी, सुनीता गुसाईं आदि मौजूद रहे। संवाद