कब से होगी बारिश, भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत ?
दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। आग के गोले की तरह चल रही गर्म हवाओं ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली में सोमवार को पारा 46 डिग्री सेल्सियस रहा। आज सुबह 10 बजे ही अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कुछ अनुमान लगाए हैं। इसके अनुसार, अगले कुछ दिनों तक लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या-क्या कहा? कब से बारिश होगी? मानसून कब दस्तक देगा?