गंगोत्री में दो लाखवीं साइट लांच, चारोंधाम अब 5जी सेवा से जुड़े, संचार मंत्री वैष्णव ने की शुरुआत
उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में 5 जी की दो लाखवीं साइट की लांचिंग हो गई है। इसके साथ ही चारों धाम अब 5जी सेवा से जुड़ गए हैं। चारों धामों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी हो गई है। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को डिजिटल बटन दबाकर देहरादून से इसका उद्घाटन किया। इससे जहां चारधाम मंदिर परिसरों के आस पास श्रद्धालुओं को इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, वहीं आपदा प्रबंधन, सर्विलांस और रियल टाइम आधार पर यात्रा की निगरानी रखने में भी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जमाना गया जब भारत दुनिया से तकनीक लाता था। आज दुनिया हमसे तकनीक मांग रही है। 5 जी में हम दुनिया के समकक्ष खड़े हैं, सिक्स-जी तकनीक में हम विश्व को लीड करेंगे। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। देशभर से कई शहरों के लोग भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्य से कार्यक्रम से जुड़े।
वैष्णव मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 1581 सीमांत व वाइब्रेंट गांवों में 4जी सेवाएं दी जाएंगी। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत केंद्र सरकार ने ऐसे 2800 गांवों के लिए धनराशि की व्यवस्था कर दी है। ये सारी जिम्मेदारी बीएसएनएल को दी गई है। इस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। हम चाहते हैं कि यहां भारत की बनी तकनीक हो, ताकि कोई साइबर अटैक न कर सके।