बदल गई ओणी गांव की सूरत, जी-20 देशों के डेलीगेट्स 28 को करेंगे दौरा,

Share This News
FacebookFacebookWhatsappWhatsappInstagramInstagramYoutubeYoutubeTwitterTwitter

दो महीने पहले तक आम से दिखने वाले ओणी गांव की तस्वीर आज पूरी तरह बदल गई है। दो महीने के अंदर हुए गांव के इस कायाकल्प की वजह है जी-20 सम्मेलन। दरअसल जी-20 देशों के डेलीगेट्स 28 मई को ओणी गांव का दौरा करेंगे। वे यहां के विकास कार्य देखेंगे।

 

पंचायतों की कार्यप्रणाली को समझेंगे और दोपहर में गांव में भोजन भी करेंगे। ऐसे में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए गांव को सजाने-संवारने के साथ ही सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है।

सड़कों पर बिछाई गईं इंटरलॉकिंग टाइल्स

ओणी गांव हाईवे से करीब 3 किमी अंदर है। हाईवे को गांव से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग मार्च 2023 तक बेहद संकरा था। गाव पहुंचने में ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब 3 किमी लंबे इस संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया गया है। फिलहाल इस पर डामरीकरण का काम चल रहा है। गांव की बदहाल पड़ीं आंतरिक सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। यहां अब इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी मार्ग बनाए जा रहे हैं। गांव में 40 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जिनसे गांव की सड़कें पूरी रात रोशन रहती हैं।

 

भव्य पंचायत भवन और ओपन जिम भी

गांव में भव्य और सर्वसुविधा संपन्न पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है। पंचायत भवन में आने-जाने के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही हैं। पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों के लिए ओपन जिम भी बनाया गया है। गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प करते हुए यहां आधुनिक रसोई का निर्माण किया गया है ताकि बच्चों को अच्छा खाना उपलब्ध हो सके।

बर्तन बैंक और म्यूजियम बन रहा हैग्राम प्रधान रविंद्र पुंडीर ने बताया कि गांव में बर्तन बैंक भी बनाया जा रहा है। जहां उन पुराने बर्तनों का संग्रह किया जाएगा जो अब चलन से बाहर हो रहे हैं। वन विभाग द्वार गांव में एक म्यूजियम भी बनाया जा रहा है। इसमें क्षेत्र में पाए जाने वाले वन्य जीवों की जानकारी भी मिलेगी। जी-20 के आयोजन के लिए चयनित होने पर हमारे गांव में सुविधाएं बढ़ी हैं। सड़कें बेहतरीन बन गई हैं। गांव काफी विकसित हो गया है। विदेशी मेहमान हमारे गांव की एक अच्छी याद लेकर ही लौटेंगे।

FacebookFacebookTwitterTwitterWhatsappWhatsappYoutubeYoutubeInstagramInstagram
admin

Recent Posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…

3 weeks ago

सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…

4 months ago

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…

4 months ago

बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…

4 months ago