लालच में काठगोदाम के युवक ने गंवा दी 17 लाख की रकम

Share This News

रुद्रपुर। काठगोदाम में ऑनलाइन नौकरी और ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से 17 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। उसे यू-ट्यूब में वीडियो लाइक करने की नौकरी मिली। जिसकी शुरू में फुटकर तौर पर कुछ तनख्वाह भी आई। इसके बाद ठगों ने उसे झांसे में ले कर 17 लाख रुपये की रकम उड़ा दी। पीड़ित की तहरीर पर कुमाऊं साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

 

पालीशीट, काठगोदाम निवासी यश जोशी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 16 मई को उसने पार्ट टाइम नौकरी करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर पर अपना विवरण भेजा। इसके बाद उसे यू-ट्यूब में वीडियो लाइक करने की नौकरी मिली। वीडियो लाइक करने के दौरान उसे ऑनलाइन कुछ रुपये भी मिले। इसके बाद उसे ट्रेडिंग में जोड़ने के एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। जहां 2,000 रुपये भेजने पर कुछ ही देर में उसे 2,920 रुपये वापस मिले। यकीन हो जाने के बाद उसने वहां 5,000 रुपये भेजे तो उसे एक भी रुपये नहीं मिले। उसे और रुपये लगाने के लिए कहा गया। 17 मई को फिर उसने 20,000, 80,000 और 1,90,000 रुपये तक वहां भेजे। गई रकम को वापस मिलने की आस में उसने 18 मई को फिर 3,10,000 रुपये भेजे। इसके बाद उससे 6,15,000 रुपये की मांग की गई तो उसने अपनी मां के खाते से 6,15,000 रुपये भेजे। रकम वापस करने के लिए वहां से 4,76,706 रुपये इनकम टैक्स फीस की मांग की गई। उसने फिर से 4,76,706 रुपये भेजे। कुल मिला कर उसने 16,96,720 रुपये भेज दिए लेकिन उसे एक भी रुपये वापस नहीं हुए। तब उसे अपने साथ साइबर ठगी होने का अंदेशा हुआ। साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा

admin

Recent Posts

वृक्ष मित्र समीति के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज लाल पानी में फलदार वृक्षों का वितरण

कोटद्वार। " मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने…

3 months ago

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

3 months ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

3 months ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

3 months ago