रुद्रपुर। काठगोदाम में ऑनलाइन नौकरी और ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से 17 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। उसे यू-ट्यूब में वीडियो लाइक करने की नौकरी मिली। जिसकी शुरू में फुटकर तौर पर कुछ तनख्वाह भी आई। इसके बाद ठगों ने उसे झांसे में ले कर 17 लाख रुपये की रकम उड़ा दी। पीड़ित की तहरीर पर कुमाऊं साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पालीशीट, काठगोदाम निवासी यश जोशी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 16 मई को उसने पार्ट टाइम नौकरी करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर पर अपना विवरण भेजा। इसके बाद उसे यू-ट्यूब में वीडियो लाइक करने की नौकरी मिली। वीडियो लाइक करने के दौरान उसे ऑनलाइन कुछ रुपये भी मिले। इसके बाद उसे ट्रेडिंग में जोड़ने के एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। जहां 2,000 रुपये भेजने पर कुछ ही देर में उसे 2,920 रुपये वापस मिले। यकीन हो जाने के बाद उसने वहां 5,000 रुपये भेजे तो उसे एक भी रुपये नहीं मिले। उसे और रुपये लगाने के लिए कहा गया। 17 मई को फिर उसने 20,000, 80,000 और 1,90,000 रुपये तक वहां भेजे। गई रकम को वापस मिलने की आस में उसने 18 मई को फिर 3,10,000 रुपये भेजे। इसके बाद उससे 6,15,000 रुपये की मांग की गई तो उसने अपनी मां के खाते से 6,15,000 रुपये भेजे। रकम वापस करने के लिए वहां से 4,76,706 रुपये इनकम टैक्स फीस की मांग की गई। उसने फिर से 4,76,706 रुपये भेजे। कुल मिला कर उसने 16,96,720 रुपये भेज दिए लेकिन उसे एक भी रुपये वापस नहीं हुए। तब उसे अपने साथ साइबर ठगी होने का अंदेशा हुआ। साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 अप्रैल को डिम्मर…
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…
राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…
रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…
प्रदेश में नए साल से अब तक बारिश बर्फबारी न होने से सूखी ठंड लोगों…