जी-20 की एंटी करप्शन वर्किंग कमेटी की बैठक संपन्न होने के बाद रविवार को ओणी गांव पहुंचे विदेशी मेहमानों का ढोल-दमाऊं, मशकबीन और रणसिंघे के साथ भव्य स्वागत किया गया। मेहमानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के साथ ही गांव में संचालित विभिन्न योजनाओं निरीक्षण कर पहाड़ की संस्कृति और गांव की जीवनशैली से रूबरू हुए।
स्वागत समारोह और गांव की चाक-चौबंद व्यवस्था देख मेहमान गदगद हो गए। मेहमानों ने गांव में एक-एक पौधा भी रोपा। मेहमानों ने समूह की महिलाओं की ओर से लगाए गए स्टॉल से स्वैटर भी खरीदे। इस दौरान उन्होंने खूब फोटो भी खिंचवाए।
नरेंद्रनगर के वेस्टिन होटल में आयोजित जी-20 की बैठक में करीब 90 डेलीगेट्स शामिल हुए थे। होटल में तीन दिवसीय बैठक संपन्न होने के बाद अधिकतर डेलीगेट्स के वापस निकलने के बाद यहां मौजूद 20 प्रतिनिधि रविवार को भारत का गांव देखने ओणी गांव पहुंचे।
समूह की महिलाओं ने पारंपरिक भेष-भूषा में गांव पहुंचे मेहमानों का टीका लगाकर स्वागत किया। सभी मेहमानों को तुलसी की माला भेंट की गई। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बांसुरी वादक तिलक विश्वास और तबला वादक मास्टर संतोष कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत।
उसके बाद स्थानीय कलाकारों ने गढ़ वंदना, थाड्या और चोफला की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों की प्रस्तुति देख विदेशी मेहमान काफी रोमांचित दिखे। ओणी गांव के उपेंद्र पुंडीर ने बताया कि गांव के भ्रमण के दौरान विदेशी मेहमान काफी खुश नजर आ रहे थे। स्कूल में जाकर डेेलीगेट्स ने व्यवस्थाएं देखीं और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकमानएं दी।
पहाड़ की लोक संस्कृति और गांव का परिवेश देखने ओणी गांव पहुंचे जी-20 के सदस्यों ने गांव की हर एक व्यवस्था को बारीकी से देखा। सभी मेहमानों ने ग्राम पंचायत की बैठक में शामिल होकर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी हासिल की। विदेशी मेहमानों ने प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं से संवाद कर सेल्फी ली।
स्कूल में मध्याह्न भोजन व्यवस्था देखने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं और खेती-बाड़ी की जानकरी ली। उसके बाद बर्तन बैंक, बचत बैंक, दुग्ध केंद्र, म्यूजियम, वन पंचायत, गांव में स्थापित मिलेट सेंटर, स्थानीय अनाज, गोट फार्मिंग, मत्स्य पालन, खेती-बाड़ी और पारंपरिक चक्की का अवलोकन किया।
जी-20 के सफल आयोजन होेने पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली। जी-20 समिट के दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, एलआईयू और अन्य सुरक्षा बल तैनात किया गया था। ओणी गांव में रविवार को जी-20 के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस कर्मियों को शुभकामना दी।
Uttarakhand News 17 Dec 2024: प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहले इसकी…
कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार से…
गौतम थापर के स्वामित्व वाली अवंता ग्रुप की उत्तराखंड में करोड़ों रुपये की संपत्तियों को…
यूसीसी लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन…
उत्तराखंड लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को अब विधेयक के रूप में…