नौले-धारों का संरक्षण जरूरी
अल्मोड़ा : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव और वित्त सलाहकार राजेश सिंह ने जल शक्ति अभियान (कैच द रेन) के तहत बृहस्पतिवार को हवालबाग और ताड़ीखेत विकासखंड में बनाए गए अमृत सरोवर और जल संरक्षण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के आसपास पौधे लगाने होंगे ताकि इन सरोवरों में पानी की उपलब्धता बनी रहे।
उन्होंने हवालबाग के वल्सा गांव, ताड़ीखेत के सोनी बिनसर में बने अमृत सरोवरों सहित निर्माणाधीन गगास बांध और रानीझील का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन सरोवर और बांध के पास पौधरोपण करने के साथ उनकी देखभाल करनी होगी। जल संवर्द्धन के लिए कई जगह खाल का निर्माण किया जाना चाहिए। नौले-धारों के संरक्षण की भी जरूरत है। इन कार्यों के भरोसे हम जल को संरक्षित कर भविष्य में जल संकट की गंभीर समस्या से निपट सकेंगे।