गुमखाल बाजार में एनएच के चौड़ीकरण के मानकों में दें छूट
गुमखाल के लोगों ने कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर गुमखाल बाजार में चौड़ीकरण के मानकों में छूट देने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में लोगों ने कहा कि कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर नजीबाबाद से बुवाखाल-पौड़ी-श्रीनगर तक डबल लेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसके तहत गुमखाल बाजार में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। कहा कि एनएच के मानकों के अनुसार एनएच का चौड़ीकरण होने पर गुमखाल बाजार की 90 फीसदी दुकानें खत्म होने से बाजार का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा जिससे व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने गुमखाल बाजार को बचाते हुए डेवडाली-रैतपुर होते हुए बाईपास का निर्माण कराने की मांग की। ज्ञापन भेजने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मान सिंह रावत, भाजपा नेता दिगंबर रावत, ग्राम प्रधान नीतू रावत, सन्नू देवी, ताजबर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रघुबीर रावत आदि शामिल रहे।