9 January 2025

Gauhati High Court: जींस पहनकर हाई कोर्ट पहुंचा वकील, जज ने पुलिस बुलाकर निकलवाया बाहर; सुनवाई भी टली

0
Lawyer-2
Share This News

गुवाहाटी, पीटीआई। गौहाटी हाई कोर्ट में शुक्रवार को जींस पहनकर सुनवाई के लिए पहुंचे एक वरिष्ठ वकील को जज ने पुलिस बुलाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। कोर्ट ने अदालत परिसर के अंदर जींस पहनने के लिए वकील से नाराजगी जताते हुए मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।

हफ्तेभर बाद होगी मामले की सुनवाई

जस्टिस कल्याण राय सुराणा ने वकील बीके महाजन को अदालत से बाहर करने के लिए पुलिस को बुलाया और कहा कि इस मामले को मुख्य न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जनरल और बार काउंसिल के संज्ञान में लाया जाए। जस्टिस सुराणा ने कहा कि मामले को असम, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के बार काउंसिल के ध्यान में भी लाया जाए। अग्रिम जमानत याचिका वाले इस मामले पर अब एक हफ्ते बाद सुनवाई होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!