कल पूरा दिन बांध सकेंगे भाई की कलाई पर राखी, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Share This News

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस बार दो दिन मनाया जा रहा है। आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि 30 अगस्त को भद्रा नक्षत्र रात 9:02 बजे खत्म होगा, लेकिन लोकाचार की वजह से रात में राखी बांधना उचित नहीं रहेगा।

मुख्य रूप से रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि 31 अगस्त को सुबह 7:06 बजे तक उदय तिथि रहेगी, लेकिन 31 अगस्त को उदय तिथि के चलते पूरा दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

 

हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाता है। हर साल इस पर्व को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधते हुए उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई बहन को उपहार देते हुए हमेशा उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है।

रक्षाबंधन पर क्या करें और क्या न करें

  • रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रारहित काल में ही मनाएं।
  • रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
  • स्नान के बाद सूर्यदेव को जल देते हुए अपने कुल देवी और देवताओं का स्मरण करें और आशीर्वाद लें।

रक्षाबंधन पर क्या करें और क्या न करें

  • इसके बाद शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए राखी की थाली को सजाएं।
  • राखी की थाली में तांबे या पीतल की थाली में राखी, अक्षत, सिंदूर,मिठाई और रोली जरूर रखें।
  • अपने कुलदेवता को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र को समर्पित करते हुए पूजा संपन्न करें।
  • राखी बांधते हुए इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशीा में हो।

रक्षाबंधन पर क्या करें और क्या न करें

  • बहनें सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर कलाई पर राखी बांधें।
  • बहनें भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधे।
  • इसके बाद बहन-भाई एक दूसरे को मिठाई खिलाएं।
  • वहीं, रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों में खासा उत्साह है। दिनभर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। बहनों ने भाइयों के लिए जमकर राखियों की खरीदारी की। वहीं, भाई भी बहनों के लिए उपहार खरीदते नजर आए।
admin

Recent Posts

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

2 days ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

2 days ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

1 week ago