Dehradun: पुष्पांजलि रियलम्स के डायरेक्टर को ईडी ने किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप
करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपी पुष्पांजलि रियलम्स के डायरेक्टर राजपाल वालिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। वालिया पांच दिन तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। पिछले दिनों एसटीएफ ने भी वालिया को गिरफ्तार किया था। वहीं, ईडी वालिया की पत्नी शैफाली को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
वर्ष 2020 में मुजफ्फरनगर और देहरादून के कई लोगों ने पुष्पांजलि रियलम्स पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने शुरूआत में डालनवाला थाने में पुष्पांजलि के मालिक दीपक मित्तल, पत्नी राखी मित्तल, डायरेक्टर राजपाल वालिया आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इसके बाद एक-एक कर कई शिकायतें पुलिस के पास आईं। इनमें राजपुर और डालनवाला थाने में एक के बाद एक दस मुकदमे दर्ज हुए। डायरेक्टर राजपाल वालिया के खिलाफ भी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया था।