शॉर्ट टर्म में कमाना चाहते हैं बेहतर मुनाफा? इन विकल्पों पर रखें नजर

Share This News

बिजनेस डेस्क। पैसों के लिए काम मत कीजिए, अपने पैसों को काम पर लगाइए। ये कहानी उन व्यक्ति के लिए सटीक है जो ये जानते हैं कि उन्हें कहां इन्वेस्टमेंट करना है और कहां नहीं। अगर अपने पैसों को किसी इन्वेस्टमेंट विकल्प में लगाते हैं तो उसके डूबने की आशंका काफी कम होती है। वहीं आप पैसे से पैसा बनाने लगते हैं। इसके लिए आप सही इन्वेस्टमेंट विकल्पों का चयन करें। लॉग टर्म के इन्वेस्टमेंट हमेशा हमेशा ध्यान खींचते हैं लेकिन हमें शॉर्ट टर्म के निवेश विकल्पों पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसे ऑप्शंस जो आपके पैसे को 1-5 साल में दोगुना कर दे।

अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड

यह एक तरीके से डेट फंड होता है जो कंपनियों को 3 से 6 महीने के लिए उधार देता है। वहीं इन फंडों की ऋण अवधि कम होती है, इसलिए इनमें थोड़ा सा ज्यादा रिस्क होता है। ये तब भी इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे कम रिस्क वाली योजनाओं में से एक हैं। कम-से-कम 3 महीने के लिए इन्वेस्टमेंट करने पर यहां पैसा डूबने की डर न के बराबर होगी।

 

 

लिक्विड फंड्स

लिक्विड फंड का इस्तेमाल 1 दिन से लेकर 90 दिनों तक के इन्वेस्टमेंट के लिए किया जा सकता है। जैसे ही आप इसे रीडीम करते हैं तो पैसा आपके खाते में 2 से 3 दिनों के भीतर जमा कर दिया जाता है। वहीं इसके नेट एसेट वैल्यू में बहुत कम गिरावट देखने को मिलती है। साथ ही लिक्विड फंड पर टैक्स के बाद रिटर्न 4% से 7% के बीच है।

 

 

आर्बिटराज फंड

इसमें एक आर्बिट्राज फंड में इक्विटी और फीचर्स दोनों ही शामिल होते हैं। इसमें आपको 8 से 9 प्रतिशत के वार्षिक रिटर्न मिल सकता है। साथ ही इन पर इक्विटी फंड की तरह पैसा लगाया जाता है। लंबी अवधि गेन पर इक्विटी में 10% का टैक्स लगता और तब इससे होने वाला प्रॉफ़िट कम लग सकता है।

मनी मार्केट फंड

ये म्यूचुअल फंड्स में से सबसे कम रिस्क वाले प्रोडक्ट हैं। आमतौर पर, मनी मार्केट फंड अल्पकालिक सरकारी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन, जैसे कॉल मनी मार्केट, कमर्शियल पेपर, ट्रेजरी बिल और 3 महीने से एक साल के बीच मैच्योरिटी वाली बैंक सीडी में इन्वेस्टमेंट करते हैं। डिफ़ॉल्ट और ब्याज दर में उतार-चढ़ाव का रिस्क न्यूनतम होता है।

admin

Recent Posts

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्यर सिंह धामी के खंडित जिले में प्रशासन ने सोमवार को भी बागान…

5 days ago

सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं 10 विषय होंगे अनिवार्य, एससीईआरटी ने तैयार किया ड्राफ्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य होंगे।…

3 months ago

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी…

3 months ago

बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने किया मसूरी-धनोल्टी का रुख, चकराता में भी उमड़े सैलानी,

रविवार को मसूरी और चकराता में बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों का रुख…

3 months ago