Google Maps: गूगल मैप्स में आया नया फीचर, फर्जी कंटेंट के लिए कोई जगह नहीं, फेक रिव्यू भी होंगे ब्लॉक

Share This News

गूगल मैप्स (Google Maps) के लिए गूगल ने नया अपडेट जारी किया है। कुछ दिन पहले ही इसमें नए AI फीचर्स आए हैं और इसके अलावा इंटरफेस में भी बदलाव किया गया है। गूगल मैप्स की सबसे बड़ी चुनौती फेक रिव्यू और गुमराह करने वाले कंटेंट हैं। अब गूगल ने इनसे निपटने का प्लान बना लिया है।

 

 

गूगल ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि वह गूगल मैप्स पर शेयर होने वाले सभी कंटेंट को मॉनिटर कर रहा है। गूगल के मुताबिक 1 स्टार रेटिंग में काफी इजाफा देखने को मिला है। गूगल ने कहा है कि नई पॉलिसी के तहत किसी नए अकाउंट को थोक में रिव्यू नहीं करने दिया जाएगा।

ज्यादा निगेटिव रिव्यू करने वाले अकाउंट का रिव्यू किया जाएगा। यदि यूजर्स जान-बूझकर गलत रिव्यू देता है तो उसके कंट्रीब्यूशन को सीमित किया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी को नुकसान पहुंचाने वाले रिव्यू या कंटेंट पोस्ट हो रहे हैं तो उसे भी गूगल रोकेगा। गुमराह करने वाले कंटेंट भी डिलीट होंगे। जरूरत पड़ने पर यूजर्स के मैप्स अकाउंट को भी ब्लॉक किया जाएगा जिसके बाद वह कोई रिव्यू नहीं दे पाएगा।

बता दें कि पिछले महीने ही Google अपने मैप्स एप के लिए नया अपडेट जारी किया है। Google Maps के नए अपडेट में AI का सपोर्ट, इमर्सिव व्यू और बर्ड आईव्यू जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा मैप्स में गूगल लेंस का भी सपोर्ट दिया गया है।

मैप्स के Immersive View की बात करें तो यह यूजर्स को वॉकिंग, ड्राइविंग या साइकलिंग के दौरान प्रीव्यू में स्टेप-बाय-स्टेप रास्ता देख सकेंगे। इस नए फीचर को फिलहाल एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, लंदन, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क, पेरिस, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस, सिएटल, टोक्यो और वेनिस जैसे शहरों में लाइव कर दिया गया है।

admin

Recent Posts

मतदान से नौ घंटे पहले प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, प्रधान पद के लिए चुनाव रद्द

ग्राम पंचायत कितरोली में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों में से…

3 days ago

Uttarakhand: सोलर प्रोजेक्ट लगाने वाली 12 फर्मों को झटका, आवंटन रद्द निर्णय की पुनर्विचार याचिका खारिज

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत सोलर प्रोजेक्ट हासिल करने वाली 12 फर्मों को झटका…

3 days ago

एथिक्स यूनिवर्सिटी, उरेगी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी.. ऊरेगी, पौड़ी…

2 weeks ago